in

Himachal News Alert: हिमाचल में बनी बीपी-शूगर सहित 19 दवाओं के सैंपल फेल! अलर्ट जारी

Himachal News Alert: हिमाचल में बनी बीपी-शूगर सहित 19 दवाओं के सैंपल फेल! अलर्ट जारी

Himachal News Alert: हिमाचल में बनी बीपी-शूगर सहित 19 दवाओं के सैंपल फेल! अलर्ट जारी

Himachal News Alert: हिमाचल में बनी बीपी-शूगर सहित 19 दवाओं के सैंपल फेल! अलर्ट जारी

Himachal News Alert: हिमाचल प्रदेश के लोगों के स्वास्थ्य के साथ एक बार फिर से बड़ा खिलवाड़ किया गया है। हिमाचल में बनी शूगर, बीपी, हार्ट, विटामिन, दर्द व एंटीबायोटिक सहित 19 दवाओं के सैंपल फेल पाए गए हैं जिससे लोगों में भी हड़कंप मचा हुआ है।

Himachal News Alert: हिमाचल में बनी बीपी-शूगर सहित 19 दवाओं के सैंपल फेल! अलर्ट जारी

बता दें कि देशभर में दवाओं के 59 सैंपल फेल हुए हैं जिनमें अकेले हिमाचल में बनी 19 दवाये भी शामिल है। इनमें 16 सैंपल सीडीएससीओ की केन्द्रीय प्रयोगशाला जबकि 3 सैंपल सीडीएससीओ की राज्य प्रयोगशाला में फेल पाए गए है।

वहीँ, दवाओं के सैंपल फेल पाए जाने के बाद अब केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने अलर्ट जारी किया है। उधर, राज्य दवा नियंत्रक मनीष कपूर ने बताया कि उद्योगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

इन उद्योगों की दवाओं के सैंपल फेल
स्कॉट इडिल फार्मेसिया झाड़माजरी की ग्लाइसिमेट-एसआर-500 का बैच नंबर जीटी3जे023 व हैपरिन सोडियम का बैच नंबर जीवी3सी 002, मेग लाइफ साइंस पाली गांव सिरमौर की मैक्सक्लेव 625 का बैच नंबर 7372, लेजेन हैल्थकेयर परवाणू की रिफमिन 550 का बैच नंबर टीएक्स 17798, मक्सतर बायो जेनिक्स नालागढ़ रोड बद्दी की फैक्सोफेंडाइन हाइड्रोक्लोराइड 120 एमजी का बैच नंबर एमपी9 एए2303 व एमपी9 एए 2303 (सेम बैच के 2 सैंपल मिले), हैल्थ बायोटैक संडोली बद्दी की होस्टरेनिल इंजैक्शन का बैच नंबर एचआईएचई23028ए व फैनीटॉइन सोडियन इजैंक्शन का बैच नंबर एचआईपीवाई 23012 सी, हेटोरो लैब्ज लिमिटेड कल्याणपुर बद्दी की सीपोडर्म एक्स पी 50 ड्राई सस्पैंशन का बैच नंबर पीईए0083, डिजिटल विजिन कालाअम्ब की क्लोजैप्स-ईएस का बैच नंबर एनटीडी 0203 व पैंटोमेड-40 का बैच नंबर जीटीई0230सी, ग्रोसिस फार्मास्यूटिकल कालाअम्ब की पेजिवा-40 का बैच नंबर जीटी 300234 यूनी स्पीड फार्मास्यूटिकल काठा बद्दी की न्यनिम कोल्ड का बैच नंबर टी- 23115, एथेनज लाइफ साइंस कालाअम्ब की लैकटुलोज सॉल्यूशन का बैच नंबर एलजी24-0204, अल्वेस हैल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड नालागढ़ की एड्रेनालिन इंजैक्शन का बैच नंबर एआई22268, यूनिवर्सल ट्विन लैब गुल्लरवाला बद्दी की विनजेल एक्स एल प्रो जेल का बैच नंबर एफ23208, डेक्सिन फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड झाड़माजरी बद्दी की टूडेसैफ 1.5 जी. का बैच नंबर डी.0481, विन क्योर फार्मा की बद्दी की पैरासिटामोल, फैनीलेफ्रिन हाइड्रोक्लोराइड सिट्राजिन हाइड्रोक्लोराइड सस्पैंशन का बैच नंबर डब्ल्यूपीएस-013, व एलेक्सा फार्मास्यूटिकल बद्दी की मोक्सीमैड सीवी का बैच नंबर 23316 का सैंपल फेल हुआ है।

Radhika Beauty 01

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

Himachal News Alert: गणेश विसर्जन के दौरान झील में डूबे 19 वर्षीय युवक का शव बरामद

Himachal News Alert: गणेश विसर्जन के दौरान झील में डूबे 19 वर्षीय युवक का शव बरामद

CM Sukhu: मुख्यमंत्री सुक्खू की बिगड़ी तबियत! उपचार करवाने आईजीएमसी पहुंचे

CM Sukhu: मुख्यमंत्री सुक्खू की बिगड़ी तबियत! उपचार करवाने आईजीएमसी पहुंचे