in

Himachal News Update: सैनिक स्कूल परीक्षा में हिमाचल के बेटे शौर्य ने देश में झटका 21वां स्थान

Himachal News Update: सैनिक स्कूल परीक्षा में हिमाचल के बेटे शौर्य ने देश में झटका 21वां स्थान

Himachal News Update: सैनिक स्कूल परीक्षा में हिमाचल के बेटे शौर्य ने देश में झटका 21वां स्थान

Himachal News Update: हिमाचल प्रदेश के बेटे शौर्य ने सैनिक स्कूल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जिला ऊना के गोंदपुर बनेहड़ा निवासी शौर्य ठाकुर ने सैनिक स्कूल परीक्षा में देश में 21वां स्थान हासिल कर न केवल परिजनों को गौरन्वान्वित किया है बल्कि क्षेत्र का नाम भी रोशन कर दिया है।

BKD School
BKD School

Himachal News Update: सैनिक स्कूल परीक्षा में हिमाचल के बेटे शौर्य ने देश में झटका 21वां स्थान

बता दें कि यह परीक्षा जनवरी 2024 में आयोजित हुई थी जिसमें शौर्य ठाकुर ने भी हिस्सा लिया था। ऐसे में जब सैनिक स्कूल परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ तो शौर्य ने गणित में 300 में से 286 अंक हासिल किए।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

इसके साथ ही शौर्य ठाकुर ने देश में जहाँ 21वां स्थान हासिल किया तो वहीँ हिमाचल में वह पहले स्थान पर रहे। शौर्य ने सैनिक स्कूल के साथ-साथ मिलिट्री स्कूल की परीक्षा में भी अच्छे अंक हासिल किए है।

अब शौर्य को राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बेंगलूरु में इंटरव्यू दौर के लिए चयनित किया गया है। शौर्य की माता रुचि कंवर ने बेटे की इस सफलता पर खुशी जाहिर की है।

रुचि कंवर ने बताया कि शौर्य को बचपन से ही खेलकूद के साथ-साथ पढ़ाई का भी शौक रहा है। आज बेटे ने अपनी कड़ी मेहनत के बलबूते सैनिक स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण कर उन्हें गर्व महसूस करवाया है।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

हिमाचल में HRTC बस से टकराई स्कूटी ! एक क्लिक में देखें पूरी रिपोर्ट

Lok Sabha Election: मतदाताओं को लुभाना और डरना पड़ेगा महंगा! जुर्माने के साथ एक साल की कैद….