Himachal Pradesh News: कार और स्कूटी की जोरदार टक्कर में स्कूटी चालक मौत
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के हरोली थाना क्षेत्र में स्थित ललड़ी गाँव में, एक कार और स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिसके चलते स्कूटी का चालक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान कश्मीरी लाल पुत्र मनसा राम ललड़ी निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में भेज दिया है।
कार के चालक के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है और जांच प्रारंभ हो गई है। कश्मीरी लाल टाहलीवाल से पालकवाह की ओर स्कूटी चला रहे थे। जब वे ललड़ी पहुंचे तो उनकी स्कूटी को पीछे से आने वाली कार ने मार दी।
कश्मीरी लाल इस टक्कर के बाद नाली में गिर पड़े, और स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकालकर होशियापुर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहाँ कश्मीरी लाल को मृत घोषित कर दिया गया।
हरोली के डीएसपी, मोहन रावत ने यह जानकारी दी है कि पुलिस ने शव को हास्पताल में पहुचाया है। कार के चालक, अनिल कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है और जांच शुरू हो गई है।