Himachal Pradesh News: 2 साल तक ऐसे करता रहा युवाओं के भविष्य से खिलवाड़! जब फंसा पुलिस के शिकंजे में तो फिर..
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश जिला सोलन के बसाल पुलिस से आईपीएस गौरव सिंह की टीम ने 22 वर्षीय शिवम को 5.11 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक शिवम से ये सप्लाई हरियाणा के पंचकूला के 36 वर्षीय सौरव पुत्र लक्ष्मी चंद द्वारा की जाती है।
हाल ही में हुई तस्कर शिवम की गिरफ्तारी के बाद लक्ष्मीचंद भूमिगत हो गया था। मोबाइल भी स्विच ऑफ कर रखा था। बावजूद इसके पुलिस ने उसे पंजाब के जीरकपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
प्रारंभिक छानबीन से पता चला है कि ये युवक पिछले दो साल से सोलन के स्थानीय युवकों को चिट्टे की सप्लाई कर रहा था और बसाल के चार लड़कों को ये सप्लाई पहुंचती थी।
करीब 50 मर्तबा युवकों तक चिट्टे की सप्लाई पहुंची थी। ये चारों युवक चिट्टे को आगे बेचते थे। एक बार में स्थानीय युवकों द्वारा 30 से 50 ग्राम चिट्टा बेचा जाता था।
मामले में पुष्टि करते हुए एसपी गौरव सिंह ने बताया कि इस सफलता हासिल करने में पुलिस टीम ने उप निरीक्षक आशीष कौशल, आरक्षी बालकृष्ण, विकास व दयानंद शामिल थे।