HP Latest News: हिमाचल में प्याज की महंगाई से हाहाकार के बाद सरकार हुई सख्त! ऐसे लगेगी महंगाई पर लगाम! देखें पूरी डिटेल
HP Latest News: हिमाचल प्रदेश में प्याज की कीमतें आसमान छूने के साथ ही बाजार में हलचल मची हुई है। प्याज के बढ़ते दामों के चलते आम लोगों की जेब पर भारी बोझ पड़ रहा है।
HP Latest News: हिमाचल में प्याज की महंगाई से हाहाकार के बाद सरकार हुई सख्त! ऐसे लगेगी महंगाई पर लगाम! देखें पूरी डिटेल
खासकर त्योहारी सीजन में जब प्याज की मांग अधिक होती है, इसकी ऊँची कीमतों ने लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है।
हालात की गंभीरता को समझते हुए हिमाचल सरकार ने थोक विक्रेताओं पर निगाह रखने और गोदामों की जांच करने के कड़े निर्देश दिए हैं।
जो व्यापारी प्याज के स्टॉक को छिपा कर रखेंगे या बढ़ी कीमतों पर बेचेंगे, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे, जिसमें जुर्माना भी शामिल है।
पिछले वर्ष प्याज की कीमतें जब 200 रुपये प्रति किलो तक पहुँच गईं थीं, सरकार ने व्यापारियों के लिए प्याज और आलू की स्टोरेज लिमिट तय की थी। वर्तमान में प्याज के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि देखी गई है, जिसके चलते बाजार में बिक्री में भी गिरावट आई है।
दुकानदारों के अनुसार, बारिश की वजह से दूसरे राज्यों में प्याज की फसल प्रभावित हुई, जिससे मंडी में थोक दाम बढ़ गए हैं।
फिलहाल, मंडी में प्याज दिल्ली और नासिक से आ रहा है और नई फसल आते ही उम्मीद है कि दाम कम हो जाएंगे।
सरकारी अधिकारी रामकुमार गौतम के मुताबिक, जिला खाद्य नियंत्रकों को थोक विक्रेताओं के गोदामों की जांच करने और सब्जी मंडियों में दुकानदारों द्वारा मूल्य सूची न लगाने पर चालान काटने के आदेश दिए गए हैं।
सरकार की इस पहल से उम्मीद है कि प्याज की कीमतों में नियंत्रण लाया जा सकेगा और लोगों को राहत मिलेगी।