HPBoSE: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की बड़ी लापरवाही आई सामने! अब किसे भुगतना पड़ेगा परिणाम! पढ़ें क्या है पूरा मामला
HPBoSE: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की लापरवाही के चलते दसवीं कक्षा के एक छात्र को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसके सामाजिक विज्ञान की उत्तरपुस्तिका गुम हो जाने के बाद, अब उसे अगस्त महीने में फिर से परीक्षा देनी पड़ेगी।
HPBoSE: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की बड़ी लापरवाही आई सामने! अब किसे भुगतना पड़ेगा परिणाम! पढ़ें क्या है पूरा मामला
पहले भी दसवीं और बारहवीं कक्षा के करीब पांच छात्रों ने बोर्ड की इस लापरवाही के कारण दोबारा परीक्षा देनी पड़ी थी।
मार्च 2023 में आयोजित हुई टर्म-2 परीक्षा के दौरान, जिला मंडी के दसवीं कक्षा के एक छात्र की सामाजिक विज्ञान की उत्तरपुस्तिका गुम हो गई।
इसके चलते, अब बोर्ड प्रबंधन उस छात्र के लिए एक विशेष परीक्षा का आयोजन करेगा। इस परीक्षा का आयोजन 8 अगस्त को सुबह 8.45 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा।
बोर्ड के सचिव, डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि परीक्षा का संचालन संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य के समन्वयन में होगा। परीक्षा सामग्री को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा की तारीख से एक दिन पहले पहुंचाया जाएगा।
पहले भी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की टर्म-1 परीक्षा के दौरान करीब पांच छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं गुम कर दी थीं, जिसके चलते उन छात्रों को दोबारा से परीक्षा देनी पड़ी थी।