HRTC में बड़ा खुलासा: फ्लाइंग स्क्वायड का बड़ा पर्दाफाश! कंडक्टर का कारनामा आया सामने! एक क्लिक में देखें पूरी रिर्पोट
HRTC में बड़ा खुलासा: फ्लाइंग स्क्वायड का बड़ा पर्दाफाश! अंबाला से बद्दी आ रही पथ परिवहन निगम की एक बस के परिचालक द्वारा 4500 रुपए के फर्जी टिकट बनाकर देने का मामला सामने आया है।
HRTC में बड़ा खुलासा: फ्लाइंग स्क्वायड का बड़ा पर्दाफाश! कंडक्टर का कारनामा आया सामने! एक क्लिक में देखें पूरी रिर्पोट
जानकारी के मुताबिक परिचालक ने पहले टिकट मशीन से छेड़छाड़ की जिससे पहले खाली पर्चियां निकाली फिर उसमें हाथ से 4,500 रुपये के फर्जी टिकट बना दिए। परिचालक ने सवारियों को मशीन खराब होने का कहा था।
परिचालक टिकट मशीन में इस तरह एंटर का बटन दबाता कि पर्ची कोरी ही निकलती। पथ परिवहन निगम सोलन की फ्लाइंग स्क्वायड ने सोमवार को जब औचक निरीक्षण तो यह पाया।
जब परिचालक से इसका हिसाब मांगा गया तो वह दिखाने में असमर्थ रहा। टीम ने परिचालक के खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दी है। आगामी कार्रवाई वहीं करेंगे। उधर, परिचालक की टिकट मशीन की जांच करने की भी बात की जा रही है।
जानकारी के अनुसार अंबाला से बद्दी आ रही परवाणू डिपो की बस को पिंजौर में फ्लाइंग स्क्वायड निगम की जांच टीम ने रोका।
इस दौरान जब उन्होंने इस बस में सवारियों से टिकट की जांच की तो उसमें सवारियों के पास करीब 4,500 रुपये के फर्जी टिकट पाए गए।
टिकट की कोरी पर्ची पर पेन से टिकट बनाए गए थे। परिचालक के पास इसका कोई हिसाब नहीं था। टीम ने मौके पर इसकी रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों और आरएम परवाणू को भी भेज दी है।
उधर, इस बारे में हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक सोलन डिपो सुरेंद्र राजपूत ने बताया कि अंबाला से बद्दी आ रही परिवहन निगम की बस को फ्लाइंग टीम ने पिंजौर में जांच के लिए रोका तो उसमें सवारियों के पास करीब 4,500 रुपये के फर्जी टिकट मिले। इस दौरान परिचालक से इसका जवाब मांगा तो वह उसे बताने में असमर्थ रहा।