Fair deal
Dr Naveen
in

Husband Wife Relationship Tips: पत्नी को कभी नहीं भाती पति की ये आदतें, अगर रिश्ते को नहीं करना चाहते बर्बाद तो तुरंत सुधारें

Husband Wife Relationship Tips: पत्नी को कभी नहीं भाती पति की ये आदतें, अगर रिश्ते को नहीं करना चाहते बर्बाद तो तुरंत सुधारें
Husband Wife Relationship Tips: पत्नी को कभी नहीं भाती पति की ये आदतें, अगर रिश्ते को नहीं करना चाहते बर्बाद तो तुरंत सुधारें
Shubham Electronics
Diwali 01

Husband Wife Relationship Tips: पत्नी को कभी नहीं भाती पति की ये आदतें, अगर रिश्ते को नहीं करना चाहते बर्बाद तो तुरंत सुधारें

 

Husband Wife Relationship Tips: हर इंसान गलत और सही आदतों का मिलजुला रूप होता है। लेकिन हम अपने रिश्तों में एक दूसरे को सही आदतों को तो स्वीकार कर लेते हैं लेकिन खराब आदतों को आसानी से स्वीकार नहीं पाते। जिसके चलते कई बार तो रिश्ते टूटने की कगार पर पहुंच जाते हैं।

ऐसा पति पत्नी के रिश्ते में भी होता है। हालंकि भारतीय पत्नियां काफी हद तक अपने पति की गलत सही आदतों को समय के साथ स्वीकार कर लेती हैं।

लेकिन फिर भी कई आदतें ऐसी होती हैं जिन्हे वे दिल से कभी स्वीकार नहीं कर पातीं। ऐसे में पति की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह अपनी ऐसी आदतों में सुधार करे जो आदतें उनके रिश्ते को प्रभावित कर सकती हैं। आज हम यहां पतियों की ऐसी बुरी आदतों की बात करेंगे जिन्हे पत्नियां आसानी से स्वीकार नहीं कर पातीं…

Diwali 02

Husband Wife Relationship Tips: दुनिया का हर रिश्ता भरोसे पर टिका होता है. हर रिश्ता विश्वास की एक नाजुक डोर से बंधा होता है। शादी के बाद हर किसी की लाइफ में थोड़ा बदलाव आना स्वाभाविक होता है।

Diwali 03
Diwali 03

नई शादी के बाद कई बार देखने को मिलता है कि शादीशुदा जोड़ा कुछ बातों को लेकर असहमत होता है क्योंकि हर चीज को देखने का सबका अलग नजरिया होता है. कई बार पति जाने अनजाने अपनी पत्नी का दिल दुखा देते हैं।

ऐसे में आज हम आपको पति की कुछ ऐसी आदते बताने जा रहे हैं जिनको पत्नी बिल्कुल भी पसंद नहीं करती है। जिसके कारण दोनों के बीच बहुत तीखी बहस भी हो जाती है, तो चलिए जानते हैं।

पति की कौन सी आदतें पत्नियों को पसंद नहीं आती हैं…….
हर बात में अपनी मां से तुलना करना

हर इंसान में कुछ खूबियां और कुछ खामियां भी होती हैं. कोई भी व्यक्ति परफेक्ट नहीं होता। ऐसे में अगर पति अपनी बीवी के कामों की तुलना अपनी मां से करने लगते हैं तो इस से उनको बहुत बुरा महसूस होता है। इससे पत्नी अपनी कमियां और गलतियां को याद करके मायूस होती है। ऐसा करने से आपकी रिश्ता बिगड़ने की कगार तक पहुंच सकता है।

दोस्तों के सामने मजाक बनाना

हर रिश्ते में कुछ बातों को लेकर अनबन होती ही है। कई बार पति-पत्नी एक दूसरे का मजाक उड़ाते हैं लेकिन ये मजाक सिर्फ एक दूसरे के बीच में ही होना चाहिए।

लेकिन जब पति अपने दोस्तों या उनके दोस्तों के बीच उनका मजाक बनाता है तो इससे पत्नियों को बहुत ज्यादा बुरा लगता है। ऐसे में पति कभी भी भूलकर भी ऐसा न करें। वरना रिश्ते में कड़वाहट फैलने में देर नहीं लगेगी।

दूसरी औरत की तारीफ

प्यार पति-पत्नी के रिश्ते में बेहद अहम होता है. कहते हैं जहां प्यार होता है वहां जलन का होना लाजमी है। लेकिन कई बार बीवियों में जलन तब बहुत अधिक बढ़ जाती है जब उनका पति उनके सामने किसी दूसरी औरत को कॉप्लीमेंट करे।

औरतौं को अपने सामने किसी दूसरी औरत की तारीफ बिल्कुल गवारा नहीं होती है। ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच में लड़ाई झगड़े पैदा हो जाते हैं।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. न्यूज़ घाट इसकी पुष्टि नहीं करता।)

Written by newsghat

उद्योग मंत्री से मिले आउटसोर्स कर्मचारी, समस्याओं से करवाया अवगत

उद्योग मंत्री से मिले आउटसोर्स कर्मचारी, समस्याओं से करवाया अवगत

पांवटा साहिब में अतिक्रमण पर नगर परिषद का डंडा, बाजार होते हुए बांगरन चौक तक पहुंची टीम

पांवटा साहिब में अतिक्रमण पर नगर परिषद का डंडा, बाजार होते हुए बांगरन चौक तक पहुंची टीम