in

Insurence : अब मात्र ₹999 में पाएं घर बैठे Health Insurance, जानें कैसे ?

Insurence : अब मात्र ₹999 में पाएं घर बैठे Health Insurance, जानें कैसे ?

Insurence : अब मात्र ₹999 में पाएं घर बैठे Health Insurance, जानें कैसे ?

 

पेमेंट ऐप PhonePe ने हेल्थ इंश्योरेंस लेने वालों के लिए एक नई हेल्थ इंश्योरेंस सर्विस की शुरूआत की है। इस कोरोनावायरस के समय लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस की वास्तविक कीमत के बारे में पता चला है। जब कोई व्यक्ति गंभीर रूप से बीमारी से ग्रस्त होता है तब उसे पता चलता है कि हेल्थ इंश्योरेंस कितना जरूरी होता है। इसके लिए PhonePe अब एक नई स्कीम लेकर आया है जिससे कि अब हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने वालों को काफी आसानी रहेगी।

देश में PhonePe अपने ही प्लेटफार्म पर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लाने वाला पहला पेमेंट ऐप होगा। इस पर आपको बिना किसी हेल्थ चेक अप के हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी मिल जाएगी। जी हां, आपको बिना हेल्थ टेस्टिंग की प्रोसेस से गुजरे ही यह पॉलिसी मिलती है। वही इसके लिए आपको कोई डॉक्यूमेंट भी नहीं देना पड़ता है।

Bhushan Jewellers Dec 24

इस पर यूजर्स सिर्फ अपना नाम, लिंग, उम्र और ईमेल आईडी जैसी महत्वपूर्ण जानकारी देकर ही पॉलिसी खरीद पाएगा। Health@999 प्लान के अंतर्गत यूजर को ₹100000 तक का कवर प्रदान किया जाएगा।

₹999 वाले प्लान के अंतर्गत आपको हॉस्पिटल में एडमिट होने वाले खर्च का कवरेज दिया जाता है। जिसमें पेशेंट के ICU हॉस्पिटल में भर्ती, डे केयर प्रोसेस, एम्बुलेंस चार्ज और आयुष ट्रीटमेंट जैसे खर्चे शामिल होते हैं। इस प्लान के अंतर्गत इसका नेटवर्क भारत के 7600 हॉस्पिटल में कैशलेस तरीके से फैला हुआ है। Health@999 प्लान को कोई भी यूजर PhonePe के माध्यम से तुरंत ले सकते हैं और आप इसे लाइफ टाइम के लिए भी रिन्यूअल करवा सकते हैं।

बता दें कि यदि आपको इस प्लान में ₹100000 तक का कवरेज दिया जाता है। वहीं यदि आप इसका कवरेज बढ़ाना चाहते हैं तो ₹200000 वाले कवरेज के लिए ₹1999 वाला प्लान वही ₹300000 वाले कवरेज के लिए ₹2649 वाला प्लान ले सकते हैं।

नई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में बताते हुए PhonePe के वीपी और हेड ऑफ इंश्योरेंस गुंजन घई कहती है कि Health@999 को लोगों के लिए पहली बार डिजाइन किया गया है। इस प्लान के जरिए लोगों को हाई क्वालिटी और सस्ता इंश्योरेंस प्राप्त होगा। हमारा ऐसा मानना है कि PhonePe के 335 मिलियन यूजर्स को इस ऑफर का फायदा मिलेगा।

इस नई पेशकश के अंतर्गत सभी भारतीयों को किफायती और हाई क्वालिटी हेल्थ इंश्योरेंस कवर प्राप्त होगा। वही कंपनी बेस्ट इंश्योरेंस प्रोडक्ट को मार्केट में लाने के साथ बेहतर विकल्प बनाने में मदद करेगी।

PhonePe पर अपना हेल्थ इंश्योरेंस प्लान कैसे खरीदें ?

सबसे पहले आपको PhonePe ऐप में जाना होगा। और अब होम स्क्रीन पर दिए गए इंश्योरेंस टैब पर क्लिक करें।

इसके बाद अब Health@999 वाले प्लान पर क्लिक करें..

इसके बाद आपको अपनी उम्र के वर्ग का चयन करना है अब अपनी जरूरत के हिसाब से हेल्थ इंश्योरेंस कवर का चुनाव करें।

जब आपसे दोबारा जानकारी पूछे तो अब आपको अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे कि नाम, लिंग, डेट ऑफ बर्थ और ईमेल आदि दर्ज करने हैं।

सभी जानकारी भरने के पश्चात अब आपको buy वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और पॉलिसी के लिए तुरंत पेमेंट करना है।

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी कार माँ की मौत, बेटा गम्भीर..

दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी कार माँ की मौत, बेटा गम्भीर..

अब आ गया जमीन खरीदने के लिए भी लोन, पाएं पैसों की झंझट से मुक्ति, जानिए क्या है प्रक्रिया ?

अब आ गया जमीन खरीदने के लिए भी लोन, पाएं पैसों की झंझट से मुक्ति, जानिए क्या है प्रक्रिया ?