Fair deal
Dr Naveen
in

IRCTC Ticket Booking: खाली जेब? फिर भी करें टिकट बुकिंग! IRCTC की स्कीम से सफर हुआ आसान

IRCTC Ticket Booking: खाली जेब? फिर भी करें टिकट बुकिंग! IRCTC की स्कीम से सफर हुआ आसान

IRCTC Ticket Booking: खाली जेब? फिर भी करें टिकट बुकिंग! IRCTC की स्कीम से सफर हुआ आसान
Shubham Electronics
Diwali 01

IRCTC Ticket Booking: खाली जेब? फिर भी करें टिकट बुकिंग! IRCTC की स्कीम से सफर हुआ आसान

IRCTC Ticket Booking: यात्राएं हमारे जीवन को और भी ज्यादा समृद्ध बनाती हैं। यात्राओं से हमें काफी कुछ सीखने के लिए मिलता है।

Shri Ram

हालांकि आजकल यात्राएं काफी सुलभ और आसान हो चुकी है अब आपको कहीं भी जाने के लिए हजारों किलोमीटर पैदल नहीं चलना पड़ता बल्कि रेल और हवाई यात्राओं की सुविधा से आप आसानी से एक जगह से दूसरी जगह तक जा पाते हैं।

IRCTC Ticket Booking: खाली जेब? फिर भी करें टिकट बुकिंग! IRCTC की स्कीम से सफर हुआ आसान

परन्तु इसके लिए आपको अच्छी खासी रकम खर्च करनी पड़ती है। बहरहाल यदि आपके पास में पैसे नहीं हैं और फिर भी आप यात्रा की योजना बना रहे हैं तो हम आपको बताने वाले हैं IRCTC की ऐसी स्कीम के बारे में जहां आप बिना पैसे के भी ट्रेवल कर पाएंगे।

जी हां, यदि आपके पास में पैसे नहीं है और आप यात्रा की योजना बना रहे हैं तो IRCTC लेकर आया है अपनी book now pay later की स्कीम, इस स्कीम के माध्यम से आईआरसीटीसी आपको निशुल्क टिकट बुक करने की सुविधा देता है।

जहां आपको टिकट बुक करते समय पेमेंट की चिंता नहीं करनी पड़ती। यहां टिकट बुक करने के बाद आप आराम से उसका पैसा चुका सकते हैं।

JPERC 2025
Diwali 02

क्या है Irctc की book now pay later स्कीम

Diwali 03
Diwali 03

Book now pay later स्कीम उन यात्रियों के लिए एक बेहतरीन सुविधा है जो टिकट बुक करते समय पैसे का भुगतान नहीं कर पाते।

यह सुविधा यात्रियों को टिकट के शुल्क का भुगतान बाद में करने की छूट देती है ताकि पैसे की कमी की वजह से यात्री को बिना रिजर्वेशन ट्रैवल ना करना पड़े।

बल्कि अपनी सुविधा अनुसार यात्री अपनी टिकट रिज़र्व करवा ले और पैसा आते ही इस यात्रा के शुल्क का भुगतान कर दे।

Irctc की इस book now pay later की सुविधा का लाभ किस प्रकार उठा सकते हैं ?

IRCTC book now pay later का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले यात्री को आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctc.co.in पर जाना होगा।

इस वेबसाइट पर जाकर यात्री को अपने अकाउंट में लॉगिन करना होगा ।

अपने अकाउंट में लोगिन करने के बाद यात्री को जिस ट्रेन से यात्रा करनी होगी उसका विवरण ढूंढना होगा और सीट का चुनाव कर संपूर्ण विवरण दर्ज करना होगा।

इसके पश्चात पेमेंट गेटवे पर पहुंचकर यात्री को पे लेटर के विकल्प का चुनाव करना होगा।

पे लेटर के चुनाव के बाद यात्री को epayLater अथवा CASHe इस सुविधा में से किसी एक सुविधा का चयन करना होगा।

यदि यात्री के पास में epayLater अथवा CASHe में खाता नहीं है तो यात्री को पहले यहां खाता बनाना होगा।

टिकट बुकिंग की पुष्टि करनी होगी और टिकट को बुक कर लेना होगा।

Irctc book now pay later भुगतान किस प्रकार और कब तक करना होगा ?

आईआरसीटीसी की इस book now pay later के माध्यम से टिकट बुक करने के पश्चात यात्री को बुकिंग के 14 दिन के अंदर epayLater या CASHe से भुगतान कर देना होगा ।

यदि यात्री समय पर भुगतान नहीं करता तो उसे 3.5% का सर्विस चार्ज देना होता है।

विशेष शर्तें

बता दे यह सुविधा केवल उन्हीं यात्री को उपलब्ध कराई जा रही है जो अब तक बेहतरीन आय हिस्ट्री का रिकॉर्ड मेंटेन कर चुके हैं और epayLaterया CASHe के साथ किसी भी ट्रांजैक्शन में डिफाल्टर साबित नहीं हुए हैं।

Written by Newsghat Desk

आंखों से पढ़ें झूठ: जानें झूठे व्यक्ति की पहचान के 5 पक्के अचूक नुस्खे! ऐसे करें झूठे व्यक्ति की करें पहचान

आंखों से पढ़ें झूठ: जानें झूठे व्यक्ति की पहचान के 5 पक्के अचूक नुस्खे! ऐसे करें झूठे व्यक्ति की करें पहचान

दुखद: रात को कमरे में सोया था 35 वर्षीय व्यक्ति! सुबह इस हाल में मिला शव, घर में पसरा मातम

दुखद: रात को कमरे में सोया था 35 वर्षीय व्यक्ति! सुबह इस हाल में मिला शव, घर में पसरा मातम