Paonta Sahib: कोटडी व्यास स्कूल U-14 BOYS माजरा ब्लॉक में रहा आल राउंड बेस्ट! पढ़ें कैसे तय किया आल राउंड बेस्ट तक का सफर
Paonta Sahib: कोटडी व्यास स्कूल, U-14 BOYS माजरा ब्लॉक में आल राउंड बेस्ट घोषित किया गया है। वॉलीबॉल योग, जुडो, चैस, एथलेटिक्स में दबदबा रहा कायम है।
माजरा ब्लॉक के खंड स्तरीय अंडर-14 बॉयज टूर्नामेंट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गर्ल्स पीपलीवाला में 10 अगस्त से 13 अगस्त तक संपन्न हुए।
Paonta Sahib: कोटडी व्यास स्कूल U-14 BOYS माजरा ब्लॉक में रहा आल राउंड बेस्ट! पढ़ें कैसे तय किया आल राउंड बेस्ट तक का सफर
समापन समारोह के मुख्य अतिथि समाज सेवी जुगल किशोर की अध्यक्षता में संपन्न हुए हुए, जिसमें शहीद कमलकांत मेमोरियल राजकिय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास ने वॉलीबॉल, योग, जूडो, कल्चर प्रोग्राम व एथलेटिक इवेंट्स में अपना दबदबा कायम रखा।
इससे पूर्व संपन्न गर्ल्स टूर्नामेंट में भी कोटडी व्यास स्कूल का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। जिसमें स्कूल ने चार ट्रॉफी अपने नाम क़ी थी।
छात्र वर्ग में वॉलीबॉल की टीम ने फाइनल में गवर्नमेंट हाई स्कूल परदूनी को हराकर पहली बार वॉलीबॉल का सरताज बना। योगा में भी भरोग बनेरी कॉमलेक्स को हराकर योग में प्रथम स्थान हासिल किया।
रीदमिक योग प्रतियोगिता में कोटडी ब्याज के शिवम् ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आर्टिस्टिक योग में भी स्कूल के अंश ने प्रथम स्थान हासिल किया। जूडो में 25 किलो भार में राहुल ने गोल्ड मेडल लिया, 30 किलो भार में दिव्यांशु ने प्रथम, 35 किलो मे अंकित ने प्रथम, 40 किलो भार मे प्रदीप ने प्रथम, 45 किलो भार मे आर्यन ने प्रथम , 50 किलो भार में हर्ष ने प्रथम स्थान हासिल किया।
शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी ब्यास स्कूल ने जुडो की ट्रॉफी अपने नाम की। वही शतरंज (चैस) खेल में भी कोटडी व्यास ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। स्कूल का छात्र शौर्य डिस्ट्रिक्ट लेवल के लिए सिलेक्ट हुआ है।
वही खो खो में भी स्कूल की टीम ने सेमी फाइनल तक का सफर तय किया। एथलेटिक्स में आर्यन ने लॉन्ग जंप में सेकंड प्लेस, हाई जम्प मे प्रदीप ने तृतीया स्थान प्राप्त किया।
वही 100 मीटर रेस में आर्यन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर रेस में आर्यन ने प्रथम स्थान हासिल किया। शाहिद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास की।
स्कूल की टीम ने रिले 4×100 रिले रेस मे सेकंड स्थान हासिल किया। एथलीट में स्कूल की टीम द्वितीय स्थान पर रही। कोटडी व्यास स्कूल का कलचर एक्टिविटी में भी दबदबा रहा।
स्कूल के छात्र हर्ष ने सोलो सॉन्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया व स्कूल की ग्रुप सॉन्ग की टीम ने भी द्वितीय स्थान ब्लॉक लेवल पर प्राप्त किया। इन सभी खिलाड़ी छात्रों को समापन समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी जुगल किशोर पिपली वाला पंचायत के द्वारा बच्चों को ट्रॉफी, मोमेंटो व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास के प्रिंसिपल अजय शर्मा व सभी स्टाफ, अभिभावकों व बच्चों को इन उपलब्धियां के लिए बहुत-बहुत बधाई दी।
एसएमसी अध्यक्ष मानसिंह ने बताया कि हमारा स्कूल खेल के क्षेत्र में हर एक इवेंट में बढ़-चढ़कर भाग ले रहा है। उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल ओर स्टाफ और शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी को दी है। उन्होंने कहा कि खेलों के क्षेत्र में कोई भी कमी नहीं रखी जाएगी व स्कूल की किसी भी गतिविधियों के लिए एसएससी पूरा योगदान करेगी।
पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने भी इन बच्चों को व स्कूल प्रशासन को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी ब्यास, पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के क्षेत्र में भी अलग पहचान बनाता जा रहा है।
कोटड़ी ब्यास के प्रिंसिपल व सभी स्टाफ सदस्यों के मार्गदर्शक का परिणाम है इसके लिए सभी बधाई के पात्र है।
पंचायत प्रधान, विद्यालय प्रबंधन समिति व अभिभावकों ने जिला लेवल के लिए बच्चों को शुभ आशीर्वाद और अग्रिम बधाई दी है।