Paonta Sahib: होली मेला की आखरी सांस्कृतिक संध्या पंजाबी गायक जोबन संधू नाम, नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने भी नचाए लोग
ऐतिहासिक होली मेला पांवटा साहिब में तीसरी सांस्कृतिक संध्या पंजाबी गायक जोबन संधू के नाम रही। गायक जोबन संधू ने जट्टा तेरे नाल करानी मंगनी गाने पर दर्शकों को खूब झूमाया।
पांवटा साहिब के नगर परिषद मैदान में होली मेले के उपलक्ष पर आयोजित तीसरी सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम में डीसी सिरमौर आरके गौतम ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की।
जबकि एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। मुख्यअतिथि ने दीप प्रज्वलित कर तीसरी सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया।
इसके बाद पंजाबी गायक जोबन संधू ने जट्टा तेरे नाल करानी मंगनी, सोमवार दे बरत रखदी, जट्ट महकमा, गुजरीशा, जी जी केहंदा, जट्टा दे जवाक, 3-4 पैग, धाकड़ बंदे, कजरा मोहब्बत वाला, तु नी बोलदी तेरा यार बोलदा आदि गाने गाकर दर्शकों को पंडाल में खूब झूमाया।
कुलदीप शर्मा ने दरोगा जी इन छोरूओ नी समझाईये आदे जादे सिटी मारदे पर नचाए दर्शक…..
पांवटा साहिब में आयोजित होली मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली कलाकार कुलदीप शर्मा ने एक से बढ़कर एक गीत गाकर खूब धमाल मचाया। रीमिक्स किंग कुलदीप शर्मा ने पहाड़ी तरानों से पंडाल में उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कुलदीप शर्मा ने गणेश वंदना से अपने कार्यक्रम की शुरुआत की।
इसके बाद की रंग रूप तेरा बड़ा प्यारा ओ शिल्पा शिमले आलिए, दरोगा जी छोरूओ नी समझाईये आदे जादे सिटी मारदे, रोहडू जाना मेरी अमीए साहिबा री बीबी, इन्हा छोरुआं जो लियां समझाई, नदिया आर की पार, घुट-घुट चाई रा लाना, इना वड़िया जो तुड़का लाना, पांवटे खे चादरों चाहिए मेरे, टेंशन नहीं लेने का जैसे गीत पेश कर दर्शकों खूब नचाया।
होली मेले के सांस्कृतिक संध्या में सिरमौर के कलाकार रघुवीर ठाकुर ने उच्ची चोटी चूड़धार की, गंगा राम ड्राईवरों रे, नाटी लागी सिरमौरी उड़ा शाकरा माटी, नाटी सिरमौरी वालिये आदि गाने प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।
होली मेले के अंतिम संध्या कार्यक्रम में पांवटा साहिब के एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा, डीएसपी रमाकांत ठाकुर व तहसीलदार ऋषभ शर्मा आदि ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की ।
इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओपी कटारिया, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर, थाना प्रभारी अशोक चौहान, बारूराम शर्मा, पार्षद मधुकर डोगरी, सीमा देवी, दीपा शर्मा, ममता सैनी आदि मौजूद थे।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।