Asha Hospital
in

Paonta Sahib: होली मेले के आखिर में धुला व्यापारियों का कारोबार, व्यापारी में छाई मायूसी

Paonta Sahib: होली मेले के आखिर में धुला व्यापारियों का कारोबार, व्यापारी में छाई मायूसी

Paonta Sahib: होली मेले के आखिर में धुला व्यापारियों का कारोबार, व्यापारी में छाई मायूसी

गुरु की नगरी पांवटा साहिब में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे हर्षोल्लास के साथ होला मोहल्ला का आयोजन किया गया जिसमें दूरदराज क्षेत्रों से झूले एवं अन्य घरेलू उत्पाद के विक्रेता पहुंचे थे।

Shri Ram

बता दें कि मेले में स्थानीय लोगों एवं दूरदराज क्षेत्रों से गुरु घर में माथा टेकने आई संगतों ने इसे होली मेले का लुफ्त उठाया।

लेकिन होली मेले के अंतिम 2 दिन मौसम ने व्यापारियों के साथ बड़ी बेरुखी दिखाई है 2 दिन लगातार हो रही बारिश ने व्यापारियों के चेहरे की मुस्कान मानों जैसे छीन ली हो।

Doon valley school

रविवार और सोमवार के 2 दिन रुक-रुक कर हो रही इस बारिश से जहां एक और मौसम सुहाना हो गया है और तापमान में गिरावट पाई गई है वहीं, दूसरी और चल रहे ऐतिहासिक होली मेले के आखरी दिन में बारिश ने खूब खलल मचाई।

शुरुआती दिनों में जहां होली मेले में लोगों बच्चों युवाओं ने जमकर खरीदारी एवं मस्ती की वहीं आखिरी दिनों में कारोबारियों को निराशा के सिवा कुछ भी हाथ में नहीं लगा।

JPERC 2025

इस ऐतिहासिक मेले में बाहर से आए दुकानदार जहां बारिश रुकने के बाद अपनी दुकानों को पुनः सजाकर ग्राहकों का इंतजार करते नजर आए तो दूसरी और कई दुकानदार अपनी दुकानों को समझते और वापसी करते नजर आए।

वही कारोबारियों की मानें तो उन्हें इस बार होली मेले में बिक्री के बाद कुछ खास मुनाफा नहीं हुआ है।

हर बार की अपेक्षा इस बार आधी कीमत भी वसूल नहीं हुई है जिसके चलते मेला कारोबारी निराशा के सिवा कुछ भी वापस लेकर नहीं जा रहे हैं।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब में ट्रैक्टर सब्सिडी और बोर घोटालों की होगी जांच : अवनीत लांबा

पांवटा साहिब में ट्रैक्टर सब्सिडी और बोर घोटालों की होगी जांच : अवनीत लांबा

अमृतपाल सिंह प्रकरण को लेकर एसपी सिरमौर ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पांवटा साहिब के साथ की अहम बैठक

अमृतपाल सिंह प्रकरण को लेकर एसपी सिरमौर ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पांवटा साहिब के साथ की अहम बैठक