Asha Hospital
in

Personal Loan : जानें कैसे 30 सैकंड और सिर्फ 3 क्लिक में मिलेगा पर्सनल लोन

Personal Loan : जानें कैसे 30 सैकंड और सिर्फ 3 क्लिक में मिलेगा पर्सनल लोन

Personal Loan : जानें कैसे 30 सैकंड और सिर्फ 3 क्लिक में मिलेगा पर्सनल लोन

ये बैंक लाया शानदार ऑफर, जानें इंटरेस्ट रेट

हाल ही में बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने अपने कस्टमर्स के लिए एक बड़ा एलान किया है, तथा इस एलान में बीओबी ने अपने ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन का ऑफर प्रदान किया है एवं इसके तहत 30 सेकेंड व सिर्फ 3 क्लिक में यह लोन मिल सकता है तथा वहीं लोन से संबंधित किसी भी पूछताछ और डिटेल के लिए ग्राहक बीओबी की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर लॉगिन कर सकते हैं।

Shri Ram

बैंक ऑफ बड़ौदा ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन के बारे में ट्वीट करके जानकारी दिया है, तथा इस ट्वीट में कहा गया है कि, “30 सेकंड व 3 क्लिक में प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन कभी इतना आसान नहीं था, और अभी प्राप्त करें आज ही #bobWorld दर्ज करें”

बेनिफिट्स और खासियत

Doon valley school

आपको बता दे यदि आप इच्छुक है तब आप ध्यान दें कि ऑफलाइन (POS) व ऑनलाइन (ई-कॉमर्स एग्रीगेटर्स) से 50,000 रुपये तक की खरीद पर यह लोन अवेलबल है, एवं जिसकी मैक्सिमम लिमिट 50,000 रुपये तक है, वहीं बात करे तब आप 3, 6, 9, 12, 18 महीने की आसान ईएमआई पर इसका फायदा उठा सकते हैं।

बीओबी की वेबसाइट के अनुसार, मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन (एम-कनेक्ट प्लस) के जरिए 50,000 रुपये तक की क्रेडिट पर भी ग्राहक इसके लिए एलिजिबल हैं, और इस ऑफर के तहत ग्राहक नियमों व शर्तों तहत ब्रांडों से कैशबैक (यदि कोई हो) के लिए भी पात्र होंगे।

JPERC 2025

किन्हें मिल सकता है लोन ?

आज के समय मे पर्सनल सेविंग बचत बैंक अकाउंट होल्डर्स जो बैंक के पूर्व-परिभाषित आंतरिक नियमों (pre-defined internal rule) के तहत योग्य हैं, वह आसानी से इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।

इसके लिए ग्राहकों की न्यूनतम आयु 21 साल होना चाहिए व एलिजिबल ग्राहकों को एसएमएस/ईमेल के जरिए इस बारे में सूचित किया जाएगा और वहीं कस्टमर्स “PAPL टाइप कर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से उसे 8422009988 पर भेजकर भी एलिजिबलिटी व लिमिट की जांच कर सकते हैं।

कैसे करें अप्लाई ?

यदि आप इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते है तब इस ऑफर के तहत सभी अवधि के लिए ब्याज दर सालाना 16 प्रतिशत तय किया गया है, और इसके लिए ग्राहकों को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा।

फिर यहा उन्हें ‘अभी आवेदन करें’ विकल्प पर क्लिक करना होगा, इसके बाद फिर प्रोसेस को पूरा करने के लिए निर्देशों का पालन करना होगा, और इस तरह से आसानी से 3 स्टेप में लोन मिल जायेगा।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

Mutual Fund में कैसे करें निवेश, कौन से निवेश में होगा फायदा ही फायदा

Mutual Fund में कैसे करें निवेश, कौन से निवेश में होगा फायदा ही फायदा

Canara Bank की नई सुविधा : बिना कार्ड के भी मिलेगा ATM से कैश

Canara Bank की नई सुविधा : बिना कार्ड के भी मिलेगा ATM से कैश