Fair deal
Dr Naveen
in

Realme लॉन्च करने जा रहा है सबसे सस्ती एंटीबैक्टीरियल वॉशिंग मशीन

Realme लॉन्च करने जा रहा है सबसे सस्ती एंटीबैक्टीरियल वॉशिंग मशीन
Shubham Electronics
Diwali 01

Realme लॉन्च करने जा रहा है सबसे सस्ती एंटीबैक्टीरियल वॉशिंग मशीन

जानिए क्या है इसके फीचर्स और क्या है इसका प्राइस…

 

Shri Ram

कंपनी ने कंज्यूमर गुड्स सेगमेंट में कदम रखते हुए realme ने लॉन्च की है वॉशिंग मशीन जो जो बहुत ही कम कीमत की है जो एक आम व्यक्ति भी बहुत आसानी से अफोर्ड कर सकता है।

तो आइए जानते हैं क्या है इसके फीचर्स और प्राइस ?

Realme की Washing Machine आप
Flipkart से भी खरीद सकतें है रियलमी कि इस वॉशिंग मशीन का वजन8Kg और 8.5Kg कैपेसिटी क्षमता वाला मॉडल लॉन्च किया गया है।

कंपनी ने Realme TechLife का सेमी-ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन लॉन्च की है, जो अफोर्डेबल प्राइस पर आती है। कंपनी ने मंगलवार को यह प्रोडक्ट लॉन्च किया है। इस वॉशिंग मशीन में एंट्री-बैक्टीरिया सिल्वर आयन वॉश टेक्नोलॉजी मिलती है, जो इंफेक्शन के खतरे को कम कर देती है।

JPERC 2025
Diwali 02

Realme Washing Machine की कीमत

Diwali 03
Diwali 03

रियलमी ने इस प्रोडक्ट को दो कैपेसिटी रेंज में लॉन्च किया है. Realme Washing Machine का 8Kg कैपेसिटी वाला मॉडल 10,990 रुपये का है।

जबकि 8.5Kg कैपेसिटी वाला मॉडल 11,190 रुपये में आता है. इस वॉशिंग मशीन को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

Colour option

आप इस प्रोडक्ट को दो कलर ऑप्शन- ब्लैक एंड वॉइट और ग्रे एंड ब्लैक

स्पेसिफिकेशन्स

Realme TechLife का सेमी-ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन टॉप लोड डिजाइन के साथ आता है. इसमें जेट स्ट्रीम टेक्नोलॉजी दी गई है, जो यूनिफॉर्म क्लिनिंग में मदद करेगा यह वॉशिंग मशीन BEE 5-स्टार रेटिंग के साथ आती है जिसमें बिजली का बिल भी कम आता है।

रियलमी टेक लाइफ की यह वॉशिंग मशीन सिल्वर आयन वॉश ऑप्शन के साथ आई है, जो बैक्टीरिया और माइक्रोऑर्गेनिज्म की ग्रोथ को कम करती है।

सेमी-ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन में 1,400RPM स्पिन साइकिल और एयर ड्राई टेक्नोलॉजी मिलती है, जो हैवी ड्यूटी मोटर के साथ आता है. इसमें आपको हार्ड वाटर वॉश और कॉलर स्क्रब फीचर मिलता है.

Realme के अनुसार वॉशिंग मशीन की बॉडी प्लास्टिक की है और यह कॉम्पैक्ट बिल्ड के साथ आती है. इसमें IPX4 रेटिंग मिलती है।realme को विश्वास है कि कंपनी के अन्य इलेक्ट्रिकल्स की तरह लोग इसे भी खूब पसंद करने वाले हैं।

न्यूज़ घाट पर फेसबुक से जुड़ने के लिए यहां दिए लिंक @Newsghat पर क्लिक कर फेसबुक पेज लाइक करें

Written by Newsghat Desk

सिरमौर में ये आधार केंद्र नहीं देगा कुछ दिन सेवाएं, जानिए क्या है वजह….

सिरमौर में ये आधार केंद्र नहीं देगा कुछ दिन सेवाएं, जानिए क्या है वजह….

तस्करी : एसआईयू टीम ने कार सवार युवक से बरामद की स्मैक

तस्करी : एसआईयू टीम ने कार सवार युवक से बरामद की स्मैक