Asha Hospital
in

Relationship Tips: समय से पहले न करें शादी होगा नुकसान, जानें समय पर या फिर देर से शादी करने पर क्या फायदे…..

Relationship Tips: समय से पहले न करें शादी होगा नुकसान, जानें समय पर या फिर देर से शादी करने पर क्या फायदे…..

Relationship Tips: समय से पहले न करें शादी होगा नुकसान, जानें समय पर या फिर देर से शादी करने पर क्या फायदे…..

 

Shri Ram

इस बात को लेकर वाद विवाद होते ही रहते हैं कि शादी के लिए सही उम्र क्या है? कुछ लोग जल्दी विवाह करने में विश्वास करते हैं जबकि अन्य देरी से। आज हम यहां इसी बारे में चर्चा करेंगे।

Marriage Tips: ऐसे में हम आपको देर से शादी करने के बारे में कुछ फायदों के आपको रूबरू करवाने जा रहें है।

Doon valley school

वैसे तो हम सभी जानते हैं की एक उम्र के बाद शादी का प्रेशर हर किसी को झेलना पड़ता है, ऐसा न केवल लड़कियों के लिए होता है बल्कि उतना बराबर ही लड़कों के लिए भी होता है। ऐसे में ना केवल घरवाले ही नहीं बल्कि दोस्त और रिश्तेदार भी शादी को लेकर प्रेशर करने लगते हैं।

ऐसे में विरोध करने पर घर में एक विद्रोह जैसा महौल बनने लगता है, लेकिन शादी कब करनी है और किससे करनी है यह फैसला आपका खुद का होना चाहिए।

JPERC 2025

बता दें शादी देर से करना गलत नहीं है बल्कि गलत इंसान से शादी करना गलत है। जानिए कैसे ?

देर से शादी करने के फायदे-

शादी करने वाले को कभी भी कोई फैसला जल्दबाजी में आकर नहीं लेना चाहिए, क्योंकि जल्दबाजी में लिए गए फैसले अकसर बाद में पछतावे का कारण बनते हैं। जल्दी शादी करने से इंसान जिम्मेदारियों के बीच दब जाते हैं, और अपनी जिंदगी को आजाद होकर नहीं जी पाते, इसलिए जितना संभव हो शादी देर से करे ताकि आपको खुद को समझने का मौका मिल सके।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें।

आर्थिक चिंता कम हो सकती है-

जल्दी शादी करने वालों की उम्र छोटी होती है वे न केवल अपने करियर शुरू करने वाले होते है बल्कि आर्थिक रूप से भी वे कमजोर होते है, ऐसे में जल्दी शादी की वजह से उनका स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाता है। समझदारी इसमें है कि देर से शादी की जाए ताकि तब तक आप अच्छे से अपना कैरियर बना खूब सारा पैसा भी कमा ले ताकि अपनी जिंदगी का निर्वाह करने में आपको किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

रिश्तों में रहती है ईमानदारी-

देर से शादी करने वाले लोगों में रिश्ते के प्रति ईमानदारी और मजबूती बनी रहती है, इसलिए देर से शादी बेशक हो लेकिन एक सच्चा और ईमानदार साथी मिले इससे बड़ा सुख कोई और नहीं है।

(Disclaimer: लेख ने दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है। Newsghat इसकी पुष्टि नहीं करता।)

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

आखिरकार पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल को मिलीं स्थाई रेडियोलॉजिस्ट

आखिरकार पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल को मिलीं स्थाई रेडियोलॉजिस्ट

Feng Shui Tips: ये चीज घर में लाने से तेज़ी से बन जायेंगे अमीर, नहीं रहेगी धन की कमी, जानिए क्या है वो चमत्कारी चीज

Feng Shui Tips: ये चीज घर में लाने से तेज़ी से बन जायेंगे अमीर, नहीं रहेगी धन की कमी, जानिए क्या है वो चमत्कारी चीज