in

SBI : ये 5 स्कीमें 5 साल में दे रही 3 गुना तक रिटर्न्स, 500 रु शुरू करें SIP

SBI : ये 5 स्कीमें 5 साल में दे रही 3 गुना तक रिटर्न्स, 500 रु शुरू करें SIP

SBI : ये 5 स्कीमें 5 साल में दे रही 3 गुना तक रिटर्न्स, 500 रु शुरू करें SIP

आप एसबीआई म्‍यूचुअल फंड के SIP में 500 रुपए से शुरू कर उठा सकते हैं लाभ

भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का म्यूचुअल फंड्स का बिजनेस भी है जिसे SBI म्‍यूचुअल फंड एसेट मैनेजमेंट कंपनी (SBI Mutual Fund) ऑपरेट करती है। SBI Mutual Fund कई स्‍कीम्‍स रन करता है। इसका एक्स्पोज़र इक्विटी के अतिरिक्त डेट फंड में भी है।

SBI म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम्‍स पर लोगों का भरोसा म्यूचुअल फंड स्कीम के रिटर्न चार्ट को देखकर मालूम किया जा सकता है। एसबीआई की बहुत सारी म्यूच्यूअल फंड स्कीम्स ऐसी है जिन्होंने लोगों का निवेश 5 साल में डबल कर दिया है।

Bhushan Jewellers Dec 24

इस स्कीम की खास बात यह है कि इसमें आप मात्र ₹500 की एसआईपी से भी निवेश शुरू कर सकते हैं

हम यहां ऐसी ही कुछ स्कीम्स के बारे में बताने वाले हैं…

SBI Small Cap Fund….

एसबीआई स्मॉल केैप फंड ने निवेशकों के पैसों पर 5 साल में औसत 26.02% वार्षिक रिटर्न दिया है। इस स्कीम की अंतर्गत निवेशकों का एक लाख रुपये 3.18 लाख रुपये हो गया है। वही 10,000 रुपए महीने की SIP की वैल्यू आज 12.21 लाख रुपए हो चुकी है। इस स्कीम की अंतर्गत आप ₹5000 एकमुश्त लगा सकते है और वही 500 रुपए की न्यूनतम SIP शुरू की जा सकती है।

एसबीआई स्मॉल केैप फंड का असेट वैल्यू एसेट्स11,250 करोड़ रुपये (31 दिसंबर 2021 तक) है। जबकि एक्सपेंस रेश्यो की बात करे तो वह 0.77% रहा है।

SBI Focused Equity Fund

एसबीआई फोकस्‍ड इक्विटी फंड ने निवेशकों के पैसों पर 5 साल में औसत 22.03% वार्षिक रिटर्न दिया है। इस स्कीम की अंतर्गत निवेशकों का एक लाख रुपये 2.71 लाख रुपये हो गया है। वही 10,000 रुपए महीने की SIP की वैल्यू आज 10.83 लाख रुपए हो चुकी है। इस स्कीम की अंतर्गत आप ₹5000 एकमुश्त लगा सकते है और वही 500 रुपए की न्यूनतम SIP शुरू की जा सकती है।

एसबीआई फोकस्‍ड इक्विटी फंड का असेट वैल्यू एसेट्स 23,717 करोड़ रुपये (31 दिसंबर 2021 तक) है। जबकि एक्सपेंस रेश्यो की बात करे तो वह 0.68% रहा है।

SBI Consumption Opportunities Fund

एसबीआई कंजम्‍प्‍शन अपॉर्च्‍युनिटीज फंड ने निवेशकों के पैसों पर 5 साल में औसत 20.17% वार्षिक रिटर्न दिया है। इस स्कीम की अंतर्गत निवेशकों का एक लाख रुपये 2.51 लाख रुपये हो गया है। वही 10,000 रुपए महीने की SIP की वैल्यू आज 10.13 लाख रुपए हो चुकी है। इस स्कीम की अंतर्गत आप ₹5000 एकमुश्त लगा सकते है और वही 500 रुपए की न्यूनतम SIP शुरू की जा सकती है।

एसबीआई कंजम्‍प्‍शन अपॉर्च्‍युनिटीज फंड का असेट वैल्यू एसेट्स 880 करोड़ रुपये (31 दिसंबर 2021 तक) है। जबकि एक्सपेंस रेश्यो की बात करे तो वह 1.37% रहा है।

SBI Contra Fund

एसबीआई कॉन्‍ट्रा फंड ने निवेशकों के पैसों पर 5 साल में औसत 19.46% वार्षिक रिटर्न दिया है। इस स्कीम की अंतर्गत निवेशकों का 1 लाख रुपये 2.43 लाख रुपये हो गया है। वही 10,000 रुपए महीने की SIP की वैल्यू आज 11.36 लाख रुपए हो चुकी है। इस स्कीम की अंतर्गत आप ₹5000 एकमुश्त लगा सकते है और वही 500 रुपए की न्यूनतम SIP शुरू की जा सकती है।

एसबीआई कॉन्‍ट्रा फंड का असेट वैल्यू एसेट्स 3,544 करोड़ रुपये (31 दिसंबर 2021 तक) है। जबकि एक्सपेंस रेश्यो की बात करे तो वह 1.38% रहा है।

नोट: यहां फंड्स के परफॉर्मेंस की डिटेल वैल्‍यू रिसर्च से ली गई है।

यहां फंड्स में निवेश करने की सलाह नहीं दी गई है निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से अवश्य सलाह लेवे।

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

Written by newsghat

पांवटा साहिब में सड़क हादसा, ट्रक ने महिला को मारी टक्कर, गंभीर

पांवटा साहिब में सड़क हादसा, ट्रक ने महिला को मारी टक्कर, गंभीर

सीधे शेयरों में करें निवेश या इक्विटी म्यूचुअल फंड में लगाएं पैसा ? जानें

सीधे शेयरों में करें निवेश या इक्विटी म्यूचुअल फंड में लगाएं पैसा ? जानें