in ,

Sirmour News: पुलिस ने सुलझाई चोरी की गुत्थी! UP से चार आरोपी काबू

Sirmour News: पुलिस ने सुलझाई चोरी की गुत्थी! UP से चार आरोपी काबू

Police-solved-the-mystery-o.jpg

Sirmour News: पुलिस ने सुलझाई चोरी की गुत्थी! UP से चार आरोपी काबू

जिला सिरमौर पुलिस द्वारा पुलिस थाना राजगढ़ के अन्तर्गत चोरी के मामले को सुलझाते हुए 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान जनक शाही पुत्र वीर बहादुर, नवीन खारका पुत्र चक्र बहादुर, लोकेन्द्र शाही पुत्र अनुरुप शाही और जनक शाही पुत्र भीम बहादुर सभी निवासी जाजर कोट कोड़तांग नेपाल के रूप में हुई है।

BKD School
BKD School

Sirmour News: पुलिस ने सुलझाई चोरी की गुत्थी! UP से चार आरोपी काबू

जानकारी के अनुसार 25 मार्च को अरविन्द राय निवासी गांव कुलथ तहसील राजगढ़ ने पुलिस थाना राजगढ़ में शिकायत दर्ज कारवाई कि गुरुकुल स्कूल राजगढ़ के गेट के सामने इसकी अरविन्द इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से दुकान है। 23 मार्च की शाम वह अपनी दुकान बन्द करने के बाद घर चला गया था।

पीड़ित ने बताया कि रविवार और सोमवार को भी दुकान बंद थी। लेकिन सोमवार शाम जब उसका बेटा दुकान पर पहुंचा तो उसने देखा कि शटर के दोनों ताले टूटे हुए थे। इसके साथ ही दुकान के अंदर से 48 फोन, एक टैब और 1 स्मार्ट वॉच गायब थी जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये आंकी गयी है।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

शिकायत के बाद पुलिस ने SIT का गठन किया और आरोपियों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह दबिश दी गई। SIT द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 04 अपराधियों को नेपाल बॉर्डर पर रूपेड़िया, बहराइच (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया गया है।

बताते चलते कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी नेपाली मूल के हैं तथा एक ही गाँव के रहने वाले है। ये सभी आरोपी 10-15 दिन पहले ही राजगढ़ में आए थे तथा वर्तमान में राजगढ़ में ही दिहाड़ी-मजदूरी का काम कर रहे थे।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

Retired-Indian-Army-soldier.jpg

Sirmour News: भारतीय थल सेना से सेवानिवृत्त जवान ने बचाई गर्भवती महिला की जान

Sirmour News: पुलिस ने नाहन और पांवटा में पकड़ी शराब! दो के खिलाफ केस दर्ज