Sirmour News: सरिए से लदे ट्रक में अचानक भड़की आग, पांवटा साहिब हाईवे पर हुआ हादसा
हिमाचल प्रदेश जिला सिरमौर नाहन चंडीगढ़-पांवटा साहिब-देहरादून नैशनल हाईवे-07 पर कल सुबह सरिए से लदे एक ट्रक में आग लगने से लाखों रुपए का नुक्सान हो गया है।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा हाईवे पर कटासन के पास उत्तमवाला में उस समय पेश आया जब जय भारत सरिया उद्योग का ट्रक (एचपी 71ए-3378) में सुबह करीब 4 बजे शॉर्ट सर्किट होने की वजह से ट्रक में आग लग गई।
बता दें कि फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही ट्रक जल चुका था, लेकिन गनीमत यह रही है कि इस हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है।
बताया जा रहा है कि ट्रक चालक सत्येंद्र ठाकुर सरिए से लदे ट्रक को लेकर चढ़ाई चढ़ रहा था। इसी बीच अचानक पिछले टायर के नजदीक से वायरिंग के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और देखते ही देखते ट्रक में आग भड़क गई।
चालक ने ट्रक में रखे फायर इक्विपमैंट्स से तेजी से भड़क रही आग पर छिड़काव किया, लेकिन आग ने तब तक अपना तांडव दिखा दिया था, और देखते ही देखते पूरा ट्रक आग की चपेट में आ गया।
जिसके बाद ट्रक चालक ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग नाहन और पांवटा साहिब दोनों जगह दी। कुछ ही देर बाद फायर टैंडर दोनों जगह से पहुंच गए थे लेकिन तब तक पूरा ट्रक माल सहित जलकर राख हो चुका था।गनीमत यह रही कि इस आग की घटना में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ।
इस घटना की जानकारी के बाद जय भारत सरिया उद्योग की प्रबंधन टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस समय यह ट्रक जल रहा था, उस दौरान इसमें से बड़ी ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही थी।
उधर, अग्निशमन केंद्र नाहन के प्रभारी राम कुमार ने बताया कि घटना में ट्रक और सरिए के कारण करीब 25 लाख का नुक्सान हुआ है।