Fair deal
Dr Naveen
in

Train Ticket Booking by SBI YONO 2022 : अब SBI YONO से ट्रेन टिकट बुक करना हुआ और भी सस्ता, SBI YONO ऐप से ऐसे करें ट्रेन टिकट बुक, जानें पूरा प्रोसेस

Train Ticket Booking by SBI YONO 2022 : अब SBI YONO से ट्रेन टिकट बुक करना हुआ और भी सस्ता, SBI YONO ऐप से ऐसे करें ट्रेन टिकट बुक, जानें पूरा प्रोसेस
Train Ticket Booking by SBI YONO 2022 : अब SBI YONO से ट्रेन टिकट बुक करना हुआ और भी सस्ता, SBI YONO ऐप से ऐसे करें ट्रेन टिकट बुक, जानें पूरा प्रोसेस
Shubham Electronics
Diwali 01

Train Ticket Booking by SBI YONO 2022 : अब SBI YONO से ट्रेन टिकट बुक करना हुआ और भी सस्ता, SBI YONO ऐप से ऐसे करें ट्रेन टिकट बुक, जानें पूरा प्रोसेस

Train Ticket Booking by SBI YONO 2022 : आज के समय में आप ट्रेन से ट्रैवल करते है और यदि आप ट्रेन से सफर करने की सोच रहे हैं तथा टिकट महंगी पड़ रही है, तब आज के समय में आपके लिए SBI एक अच्छा ऑफर लेकर आई है, और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) फेस्टिव सीजन के दौरान अपने ग्राहकों को खास ऑफर प्रदान कर रहा है।

Shri Ram

इसके साथ ही एसबीआई ने हाल ही में अपने ग्राहकों को एक नोटिफिकेशन भेजा है, और इसमें यह कहा गया है कि योनो ऐप (YONO App) के माध्यम से जब ग्राहक ट्रेन टिकट बुक करेंगे, तब यात्रियों को कम पैसे देने होंगे, इस तरह से आज के समय में आप कम पैसे में टिकट बुक कर सकते हैं।

हाल ही में एक नोटिफिकेशन के अनुसार, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों से Yono App के जरिए Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) पर ट्रेन टिकट बुक करने पर यात्रियों को कोई पेमेंट गेटवे चार्ज नहीं देना होगा।

इसके साथ ही SBI का कहना है कि योनो ऐप के जरिए टिकट खरीदने पर पेमेंट गेटवे फीस माफ होगी, यदि आप इस एप्प के जरिए टिकट बुक करना चाहते हैं, तब आपको यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप टिकट बुक कर सकते हैं।

Train Ticket Booking by SBI YONO 2022 : पढ़ें कैसे YONO के जरिए निःशुल्क होगी टिकट बुक

वर्तमान समय में आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ट्रेन का टिकट बुक करने के लिए आपको भुगतान करते समय कई तरह के पेमेंट गेटवे कंपनियां 30 रुपये तक शुल्‍क ले रही हैं और यदि आप SBI के योनो ऐप के जरिये यह टिकट खरीदते हैं तब यह शुल्‍क शून्‍य रूपये लगता है।

JPERC 2025
Diwali 02
Train Ticket Booking by SBI YONO 2022 : SBI Yono App से ऐसे करें टिकट बुक :

• आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Yono App डाउनलोड कर ले।

Diwali 03
Diwali 03

• इसके बाद फिर आपको एप्प को ओपन कर, बुक एंड ऑर्डर सेक्शन पर क्लिक करना होगा।

• फिर अब आपके सामने IRCTC का आईकन आ जायेगा, उस पर क्लिक कर ले।

• इसके बाद अब आपके सामने IRCTC का लॉग इन पेज ओपन हो जाता है।

• इसके साथ अब वहां अपना ID और पासवर्ड डाल ले।

• वहां मांगी हुई डीटेल्स जैसे नाम, DOB को फिल कर दे।

• अब इसके बाद पेमेंट पेज पर जाकर अपने अकाउंट की डीटेल्स को फिल कर दे।

• इसके बाद इस प्रोसेस को अपनाकर आप अपनी ट्रेन की टिकट को बुक कर सकते हैं।

SBI Yono App क्या है?

एसबीआई अपने ग्राहकों को एक ही जगह बैंकिंग तथा लेनदेन की सुविधा प्रदान करता है, और इसे बैंक ने साल 2017 में जारी किया गया था।

जिसके बाद से इस ऐप में थोड़े और फीचर्स को ऐड करके YONO 2.0 ऐप को लॉन्च किया गया है, और इस एप्प के मदद से आप लोन ले सकते हैं, और पैसे का लेनदेन तथा चेकबुक या कार्ड से संबंधित काम निपटा सकते हैं।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

Written by newsghat

वाह! अब YouTube कर रहा बड़े बदलाव की तैयारी, इंस्टाग्राम जैसा फीचर होगा एड, क्रिएटर्स और यूजर्स की खुल जाएगी लॉटरी, पढ़ें कैसे

वाह! अब YouTube कर रहा बड़े बदलाव की तैयारी, इंस्टाग्राम जैसा फीचर होगा एड, क्रिएटर्स और यूजर्स की खुल जाएगी लॉटरी, पढ़ें कैसे

Alert to SBI Fraud SMS: क्या आपका भी खाता SBI में है तो हो जाएं सावधान, एक एसएमएस कर सकता है आपका खाता खाली

Alert to SBI Fraud SMS: क्या आपका भी खाता SBI में है तो हो जाएं सावधान, एक एसएमएस कर सकता है आपका खाता खाली