Vastu Tips: क्या आप भी कंगाली से परेशान है जेब में नहीं टिकता पैसा, कहीं इसका कारण आपके बाथरूम में पड़ी खाली बाल्टी तो नहीं…..
वास्तु का हमारे घर जीवन व्यवसाय एवं स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव होता है इस बात में कोई दोराहा नहीं है। ऐसे में आपके घर के बाथरूम तक वास्तु का प्रभाव रहता है, घर के किसी भी जगह को नजरअंदाज करने पर व्यक्ति को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
आज हम जिस वास्तु दोष के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वह भी हमारी जीवन शैली को बहुत गंभीर रूप से प्रभावित करता है तो आइए जानते हैं बाथरूम में बाल्टी के लेकर क्या कहता है वास्तु शास्त्र…
रोजमर्रा जिंदगी में ऐसी बहुत सी चीजें होती हैं जो वस्तु से जुड़ी होती हैं। इनकी जानकारी ना होने या कम जानकारी होने पर हम और हमारा पूरा परिवार वास्तु दोष से प्रभावित होता है। फिर चाहे वह घर में किसी फर्नीचर की हो किचन की हो या फिर बाथरूम से जुड़ी हुई हर कोने में वास्तु का प्रभाव रहता है।
यदि आपके पास वास्तु की सही जानकारी नहीं है तो आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है,जिसका पूरा पूरा खामियाजा आपके परिवार को भुगतना पड़ता है और आए दिन आपके परिवार घर में किसी ना किसी बात को लेकर परेशानी चलती रहती है।
इनमें से एक है बाथरूम जिसकी तरफ हम ज्यादातर ध्यान नहीं देते इसकी विस्तृत जानकारी आज हम आपको देने जा रहे हैं,कि बाथरूम में पड़ी खाली बाल्टी आपके जीवन को किस कदर प्रभावित कर रही है,और कौन से वास्तु दोष इसकी वजह से आपके घर में लग रहे हैं।
हर चीज हो अपनी जगह पर
वास्तु शास्त्र में सकारात्मक प्रभावों के लिए हर चीज को सही दिशा और सही जगह पर रखा जाना बेहद जरूरी है। इनमें से महत्वपूर्ण बात यह है कि आपके बातों में रखी हुई खाली बाल्टी आपके जीवन को भी खाली करती चली जाती है यानी कि आर्थिक तंगी से आपको हर वक्त जूझना पड़ता है इसलिए आपके बाथरूम में कभी भी खाली बाल्टी नहीं रखी होनी चाहिए।
खाली बाल्टी लाती है कंगाली
आशु के अनुसार घर में नहाने के बाद कभी भी बाल्टी को खाली नहीं छोड़ना चाहिए ऐसे में आर्थिक कंगाली घर में आ जाती है, घर में पैसे का संकट हर वक्त गहराया रहता है, आमदनी भी शून्य होने लगती है।इसलिए ध्यान रहे कि जब भी आप नहाने के बाद बाथरूम से बाहर आए तो बाल्टी के अंदर थोड़ा पानी रहने दे ऐसा करने से आप की आर्थिकी फिर बनी रहेगी।
इस रंग की बाल्टी का करें उपयोग
वास्तु जानकारों का कहना है कि बाथरूम में हमेशा नीले रंग की बाल्टी का प्रयोग करना चाहिए,क्योंकि नीला रंग शनि और राहु के अशुभ प्रभावों को कम करता है।
ऐसे में राहु और शनि से पीड़ित लोगों को नहाने के समय नीले रंग की बाल्टी का प्रयोग करना चाहिए ऐसा करने से उनके राहु और शनि के दोष मुक्त हो जाते हैं।
यदि किसी व्यक्ति के जीवन में शनि और राहु अत्यंत प्रभावी है तो ऐसे में उन्हें अपने बाहों में भी नीले रंग के टाइल्स का प्रयोग करना चाहिए।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, Newsghat इसकी पुष्टि नहीं करता है)
न्यूज़ घाट पर फेसबुक से जुड़ने के लिए यहां दिए लिंक @newsghat पर क्लिक कर फेसबुक पेज लाइक करें।