in

कृषि विश्वविद्यालय का यही प्रयास-प्रत्येक कृषक का हो सही विकास कार्यक्रम शुरू…

कृषि विश्वविद्यालय का यही प्रयास-प्रत्येक कृषक का हो सही विकास कार्यक्रम शुरू…

कृषि विश्वविद्यालय का यही प्रयास-प्रत्येक कृषक का हो सही विकास कार्यक्रम शुरू…

कृषि विश्वविद्यालय का यही प्रयास-प्रत्येक कृषक का हो सही विकास की अवधारणा को सुनिश्चित करने हेतू 7 जुलाई, 2022 को कृषि विज्ञान केंद्र, सिरमौर (धौलाकुआं) परिसर से सहकारी संस्था इफ़को के तरल नैनो यूरिया के जागरूकता वाहन को कुलदीप ठाकुर अध्यक्ष, दी सहकारी तहसील विपणन तथा उपभोक्ता संघ समिति, बद्रीपुर, पांवटा साहिब ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इफ़को के हरजीत सिंह ने बताया कि तरल नैनो यूरिया पौधों को नाईट्रोजन प्रदान करने का उत्तम स्त्रोत है। इसमें मौजूद नाईट्रोजन पौधों को सुलभ रूप में मिलती है और फसल को नाईट्रोजन की सक्षम एवं संतुलित पूर्ति संभव हो पाती है।

इसकी मात्रा 2-4 मि.ली. प्रति लीटर पानी में घोलकर फसल पर छिड़काव कर सकते हैं। अच्छे परिणाम के लिए दो छिड़काव आवश्यक होते हैं। पहला छिड़काव शाखाएँ निकलने के समय (अंकुरण के 30-35 दिन बाद या रोपाई के 20-25 दिन बाद) व दूसरा छिड़काव फूल आने के 7-10 दिन पहले करना चाहिए।छिड़काव के 12 घंटे के भीतर यदि वर्षा हो जाए तब पुनः छिड़काव करना चाहिए।

Bhushan Jewellers Dec 24

इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र, सिरमौर प्रभारी वैज्ञानिक एवं विभागाध्यक्ष डा पंकज मित्तल, श्री हरजीत सिंह, प्रबंधक विपणन (इफको), डॉ. सुखदेव सिंह, डॉ. प्रियंका ठाकुर, श्रीमती संगीता अत्तरी, डॉ. सौरव शर्मा, डॉ.भीम पारीक, डॉ. हर्षिता सूद, डॉ. शिवाली धीमान, श्री महिमा सिंह, सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि, डिपो संचालक श्री पवन कुमार व क्षेत्र के प्रगतिशील किसान उपस्तिथ रहे।

Written by Newsghat Desk

प्रदेश में एक निजी कार में नशे की खेप के साथ दो युवक गिरफ्तार….

प्रदेश में एक निजी कार में नशे की खेप के साथ दो युवक गिरफ्तार….

हिमाचल में कांग्रेस नेताओं को होर्डिंग्स बैनर पेंटिंग्स लगाने से पहले लेनी होगी इजाजत

हिमाचल में कांग्रेस नेताओं को होर्डिंग्स बैनर पेंटिंग्स लगाने से पहले लेनी होगी इजाजत