in

क्या आप भी Spam Calls से परेशान हैं ? आसान है Spam Calls से छुटकारा पाना जानें कैसे, बस करनी होगी ये सेटिंग ऑन

क्या आप भी Spam Calls से परेशान हैं ? आसान है Spam Calls से छुटकारा पाना जानें कैसे, बस करनी होगी ये सेटिंग ऑन
क्या आप भी Spam Calls से परेशान हैं ? आसान है Spam Calls से छुटकारा पाना जानें कैसे, बस करनी होगी ये सेटिंग ऑन

क्या आप भी Spam Calls से परेशान हैं ? आसान है Spam Calls से छुटकारा पाना जानें कैसे, बस करनी होगी ये सेटिंग ऑन

आसान है Spam Calls से छुटकारा पाना जानें कैसे : आज के इंट्रेप्टेड मार्केटिंग में आपके फोन पर spam calls की बाढ़ आ गई है। टेलीमार्केटिंग कंपनियां हर क्षण आपको कॉल करने डिस्टर्ब करने के लिए तत्पर है। ऐसे में जानकारी के आभाव में यूजर्स के पास अपना सिर धुनने के इलावा कोई चारा नहीं बचता।

इस समस्या के समाधान के लिए गूगल बेहतर और आसान विकल्प उपलब्ध करवाता है, जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से spam calls से बच सकते हैं। आइए इस बारे मे विस्तार से जानते हैं।

BMB01

जानें कैसे आसानी से Spam Calls से छुटकारा पाएं…

क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि spam calls से बचने के चक्कर में आपने आवश्यक कॉल को भी मिस कर दिया। हम सभी के साथ कभी न कभी ऐसा हुआ होगा। जिसका खामियाजा नुकसान उठा कर भुगतना पड़ा। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि गूगल आपके स्मार्टफोन में ही ऐसे सुविधा देता है कि जिसे अप्लाई कर आप आसानी से sapm calls को ब्लॉक किया जा सकता है।

Bhushan Jewellers 04

आइए जानें कि कैसे स्पैम कॉल्स ऑटोमेटिक ब्लॉक होंगी ?

गूगल अपने यूजर्स को स्पैम कॉल्स ब्लॉक करने के लिए दो तरह के विकल्प उपलब्ध करवाता है। ये दोनों तरीके एंड्रॉयड यूजर्स के लिए हैं।

पहले तरीके में Caller ID & Spam Apps है। जबकि दूसरे तारीकेबमे मैन्युअल तरीके से कॉल को ब्लॉक की जाती है। मैन्युअल तरीके को लगभग सभी लोग जानते हैं जिसमें सेटिंग में जाकर किसी भी नंबर को ब्लॉक किया जा सकता है, जबकि दूसरा तरीका ऑटोमेटिक विकल्प देता है, जिससे स्पैम कॉल्स अपने आप ब्लॉक हो जाती हैं।

चलिए अब जानते हैं कि spam calls से बचने के लिए ऑटोमैटिक सेटिंग कैसे ऑन होगी…

बार बार आने वाले स्पैम कॉल्स से बचने के लिए सबसे पहले आपको आपको अपने स्मार्टफोन के Dail Pad पर जाकर सेटिंग में बदलाव करना होगा।

Dial Pad पर जाकर आपको right side में कॉल सेटिंग के थ्री डॉट्स दिखाई देंगे, इन्हे क्लिक करने के बाद यहां कॉल सेटिंग ओपन हो जाएगी।

कॉल सेटिंग में आपको Caller ID के विकल्प पर जाना होगा। यहां आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे, इनमे से आपको Filter Spam Calls का ऑप्शन ऑन करना है। इसके बाद तत्काल प्रभाव से आपके फोन पर आने वाली स्पैम कॉल्स ऑटोमेटिक ब्लॉक हो जाएंगी।

डिस्क्लेमर: अब जब की आपने स्पैम कॉल्स को ऑटोमैटिकली ब्लॉक करना सीख लिया है तो जब आप ये ऑप्शन on कर देंगे तो जो भी नंबर दूसरे यूजर्स ने स्पैम रिपोर्ट किए होंगे, ऑटोमेटिक आपके नंबर पर ब्लॉक हो जाएंगे।

लेकिन हम यहां ये भी बता देना चाहते हैं कि इस ऑप्शन के बाद भी आपको 100 परसेंट स्पैम कॉल्स से मुक्ति नहीं मिलेगी।

कुछ ऐसे भी नंबर होंगे, जिन्हें अभी तक किसी ने स्पैम रिपोर्ट नहीं किया होगा। ऐसे नंबर से कॉल आ सकती हैं, लेकिन एक बार आप इस नंबर को Spam रिपोर्ट कर दें, तो दोबार परेशान नहीं होंगे।

न्यूज़ घाट पर फेसबुक से जुड़ने के लिए यहां दिए लिंक @newsghat पर क्लिक कर फेसबुक पेज लाइक करें। 

Written by newsghat

Dark Horse Book pdf in Hindi | डार्क हॉर्स बुक PDF in हिंदी

Dark Horse Book pdf in Hindi | डार्क हॉर्स बुक PDF in हिंदी

बार एसोसिएशन पांवटा साहिब के सदस्य एक दिन की सांकेतिक हड़ताल पर…

बार एसोसिएशन पांवटा साहिब के सदस्य एक दिन की सांकेतिक हड़ताल पर…