in

जय सिंह ठाकुर की बल्दवा खान को मिला 32वी बार सर्वश्रेष्ठ खान का पुरस्कार

जय सिंह ठाकुर की बल्दवा खान को मिला 32वी बार सर्वश्रेष्ठ खान का पुरस्कार

जय सिंह ठाकुर की बल्दवा खान को मिला 32वी बार सर्वश्रेष्ठ खान का पुरस्कार

जय सिंह ठाकुर की बल्दवा खान को मिला 32वी बार सर्वश्रेष्ठ खान का पुरस्कार

 

चंडीगढ़ में आयोजित 32वे खान पर्यावरण एवं खनिज सरंक्षण के पुरस्कार वितरण समारोह में किया पुरस्कृत।

JPREC-Sep Oct Nov
JPREC
Sniffers05
Sniffers05

अधिक उत्पादन वर्ग में सोलन जिले की एसीसी सीमेंट की बरमाणा खान को मिला सर्वश्रेष्ठ खान का पुरस्कार

भारतीय खान ब्यूरो के तत्वाधान में 32वें खान पर्यावरण और खनिज सरंक्षण सप्ताह का पारितोषिक पुरस्कार वितरण समारोह चंडीगढ़ में मनाया गया।

भारतीय खान ब्यूरो के मुख्य नियंत्रक पीएन शर्मा बतौर मुख्यातिथि पधारे। जबकि भारतीय खान ब्यूरो उतरी क्षेत्र के नियंत्रक रजनीश पुरोहित ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य नियंत्रक भारतीय खान ब्यूरो पीएन शर्मा ने कहा कि नई तकनीक के माध्यम से हर कार्य ऑनलाइन किया जाएगा, जिससे खान संचालक को कार्यालय के चक्कर नही काटने पड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे फिजिकल निरीक्षण के स्थान पर अब वर्चुअल निरीक्षण किया जायेगा।जिसे 3डी के माध्यम से देख सकेंगे। इससे आंखों से ना दिखने वाली कमी को भी देखा जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि खान संचालक को बेकार पड़ा मैटेरियल को दुबारा से इस्तेमाल करने के तरीकों को बताया जाएगा। आने वाले समय मे कम गुणवत्ता के खनिज की मांग बढ़ेगी।

खानों को पावर जनरेशन का हब बना सकते है। सोलर प्लांट और बरसात के पानी के इस्तेमाल कर ऊर्जा उतपन्न हो सकती।

गौरतलब हो कि खान पर्यावरण एवं खनिज सरंक्षण सप्ताह 12 मार्च से 18 मार्च तक मनाया गया था। इस दौरान देहरादून क्षेत्र के अंतर्गत तीन राज्य हिमाचल, उतराखण्ड ओर जम्मूकश्मीर की 32 खानों ने भाग लिया था।

इन खानों का निरीक्षण वरिष्ठ खान अभियंता, वरिष्ठ भू वैज्ञानिक ओर वरिष्ठ खान प्रबन्धक द्वारा किया गया था। इस दौरान 10 महत्वपूर्ण वर्गो के आधार पर हर खान का मूल्यांकन किया गया।

खानों को अधिक उत्पादन और कम उत्पादन के आधार पर दो भागों में बांटा गया था और इसी वर्ग में पुरस्कृत किया गया।

कम उत्पादन वर्ग में जिला सिरमौर की जय सिंह ठाकुर एंड संस की खान को 32वी बार सर्वश्रेष्ठ खान चुना गया। जबकि इसी वर्ग में वीके वालिया को द्वितीय और दीपक चावल की खान को तीसरा पुरस्कार दिया गया।

अधिक उत्पादन वर्ग में एसीसी सीमेंट की बरमाणा खान को प्रथम पुरस्कार दिया गया। द्वितीय पुरस्कार उतराखण्ड की अल्मोड़ा मैग्नेसाईट खान और तृतिय पुरस्कार जम्मू कश्मीर की खाईबर इंडस्ट्रीज की टूलपु लाइम स्टोन माइन को दिया गया।

भारतीय ख़ान ब्यूरो के देहरादून रीजन की दो खानों अंबुजा सीमेंट और अल्ट्राटेक सीमेंट को राष्ट्रीय स्तर पर फाइव स्टार रेटिंग से पुरस्कृत किया गया है। इस अवसर पर समिति ने इन दोनों खानों को इस मंच से भी पुरस्कृत किया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम अंबुजा सीमेंट के सौजन्य से किया गया।

इस अवसर क्षेत्रीय खान नियंत्रक मनीष कुमार मेहंदीरत्ता, भारतीय खान ब्यूरो के वरिष्ठ भू वुज्ञानिक दीपक शर्मा, मुख्य खनन अभियंता हरियाणा प्रवेश शर्मा, सहायक नियंत्रक दामोदर शर्मा, कार्तिक, नरेंद्र मालिक, अल्ट्राटेक के यूनिट हेड संजीब वशिष्ठ, अम्बुजा सीमेंट के प्लांट हेड राजीव रंजन प्रसाद, अल्ट्राटेक से डी आर बेनीवाल, रेजेन्द्र पाठक, संजय वशिष्ठ, अम्बुज सीमेंट के प्लांट हेड मनोज जिंदल मयंक ठाकुर, राजेन्द्र तिवारी, दीपक चावल, सुनील गोयल, सिरमौर माईन ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, कुलदीप ठाकुर, कपिल आनंद आदि मौजूद रहे।

देश दुनिया और वित्तीय जगत के ताजा समाचार जानने के लिए न्यूज़ घाट व्हाट्सएप समूह से जुड़े। नीचे दिए लिंक पर अभी क्लिक करें

Written by Newsghat Desk

Sirmour News: सिरमौर में अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद, कैंटर सीज ड्राइवर गिरफ्तार

Sirmour News: सिरमौर में अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद, कैंटर सीज ड्राइवर गिरफ्तार

Himachal Pradesh News: शराब के नशे में धुत अध्यापक के स्कूल पहुंचने पर शिक्षा विभाग ने बिठाई जांच

Himachal Pradesh News: शराब के नशे में धुत अध्यापक के स्कूल पहुंचने पर शिक्षा विभाग ने बिठाई जांच