Asha Hospital
in

पांवटा साहिब में लाखों के चंदन के पेड़ चोरी, हरकत में आए डीएसपी रमाकांत ठाकुर

पांवटा साहिब में लाखों के चंदन के पेड़ चोरी, हरकत में आए डीएसपी रमाकांत ठाकुर

पांवटा साहिब में लाखों के चंदन के पेड़ चोरी, हरकत में आए डीएसपी रमाकांत ठाकुर

उपमंडल पांवटा साहिब में लाखों के चंदन पेड़ चोरी का मामला सामने आया है। पूर्व प्रधान अशोक चौधरी ने शिकायत दर्ज करवाते हुए कारवाई की मांग की है। मामला संज्ञान में आते ही डीएसपी रमाकांत ठाकुर हरकत में आ गए हैं। उन्होंने मामले में तत्काल कारवाई के आदेश दिए हैं।

Shri Ram

अजोली पंचायत में पूर्व प्रधान अशोक कुमार ने एक लिखित शिकायत में बताया कि 1 दिसंबर की रात को उनकी अपनी निजी भूमी से चार चन्दन के पेड़ चोरी हो गये है।

शिकायत कर्ता रात को उतराखण्ड लाल तप्पड से रात को 2 बजकर 35 मिनट मे अपने घर आया तो मुझे एक आवाज सुनाई दी। लेकिन वह आवाज किधर से आई पता नही चला जब सवेरे उठकर देखा तो मेरे खेत से चार पेड कोई काट कर ले जा चुका था।

Doon valley school

शिकायत कर्ता ने गुहार लगाई है कि उनके चोरी हुऐ चन्दन के पेड़ों की तलाश करे। हालंकि मामला 1 दिसंबर 2022 का है। इस मामले में 2 जनवरी को शिकायत कर्ता ने डीएसपी रमाकांत ठाकुर से मुलाकात कर कारवाई में तेजी लाने को मांग की है। मामला संज्ञान में आते ही डीएसपी हरकत में आ गए, उन्होंने तत्काल कारवाई के निर्देश दिए हैं।

शुरुवाती पुलिस जांच में पाया गया है कि शिकायत कर्ता अशोक कुमार के घर के साथ ही दिवार के साथ लगे चन्दन के पेड़ कुल 4 कटे पाए गए।

JPERC 2025

जबकि चन्दन के पेडो का ऊपरी हिस्सा मौका पर ही पाया गया। बीच का वाला हिस्सा गायब पाया गया। हालात तस्दीक से पाया गया कि किसी शरारती तत्वो द्वारा यह कृत्य किया गया है। पुलिस इलाके में लगे CCTV फुटेज को चेक किया जा रहा है। मौका का Dump Data हासिल किया जा रहा है।

डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले के संज्ञान में आते ही जांच तेज कर दी है।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब में नदी मार्ग का प्रयोग करने पर ट्रक जब्त, 25 हजार जुर्माना

पांवटा साहिब में नदी मार्ग का प्रयोग करने पर ट्रक जब्त, 25 हजार जुर्माना

राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में दून वैली स्कूल के होनहारों ने लहराया परचम …

राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में दून वैली स्कूल के होनहारों ने लहराया परचम …