in

भांजो भांजियो का खयाल रखना मामा का फर्ज, जो कहा वो किया अब सिरमौर सारा का सारा चाहिए : जयराम

भांजो भांजियो का खयाल रखना मामा का फर्ज, जो कहा वो किया अब सिरमौर सारा का सारा चाहिए : जयराम

भांजो भांजियो का खयाल रखना मामा का फर्ज, जो कहा वो किया अब सिरमौर सारा का सारा चाहिए : जयराम

हाटी धन्यवाद रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा की देश में मोदी-शाह की जोड़ी के कारण हाटी समुदाय को न्याय मिला है।

55 वर्षो की लड़ाई और इस समाज क्षेत्र का दर्द केवल मोदी अमित शाह ने समझा यह मुद्दा डबल ईंजन की सरकार के कारण ही सफल हो पाया है। सिरमौर से हमारा अलग नाता है उस नाते को पूर्ण करने की जिमेवारी इसको आगे बढ़ाने का जिम्मा सिरमौर के हाथों में है इस बार सिरमौर सारा का सारा चाइए आधा अधूरा नहीं।

उन्होंने कहा की सिरमौर ने जो मांगा वो हमने किया जितना विकास हमारी सरकार ने सिरमौर में किया है किसी भी शासन काल किसी भी सरकार ने नही किया है। सिरमौर का हमारी दृष्टी में विशेष स्थान है। सिरमौर के हर क्षेत्र का समान विकास और हर तरीके के विकास कार्य डबल इंजन की सरकार ने किए है

Bhushan Jewellers Dec 24

मुख्यमंत्री ने कहा की हाटी आंदोलन से अब मेरा रिश्ता मामा भांजे का रिश्ता सिरमोर से बन चुका है यह रिश्ता सच में मेरे लिए भावनात्मक है मेने हर स्तर पर हाटी समुदाय के अधिकार पूर्ण करने की लड़ाई लड़ी है अब समय हाटी समुदाय के रिश्ते निभाने का है और यह रिश्ता पुरा सिरमौर साथ चाइए तभी पूर्ण हो जाएगा

उन्होंने कहा ने कहा की बलदेव तोमर सुरेश कश्यप ने हाटी आंदोलन के नियमित विशेष भुमिका निभाईं है उनके चिंता के कारण हमे भी इस आंदोलन को गंभीरता से लेना पड़ा अमित शाह जी से जब हमारी बात हुई तभी में आश्वास्त हो गया था की मुद्दा पूर्ण हो जायेगा इसके पीछे कारण। अमित शाह की कही बात पत्थर की लकीर होती है । और यह 3 पीढ़ियों का संगर्ष मोदी अमित शाह की जोड़ी से पूर्ण करवाया है।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा को अगर किसी ने हाटी के लोगों का दर्द समझ तो वह केवल भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार ने समझा। इस समुदाय का 55 साल का संघर्ष मोदी जी ने एक ही झटके में खतम कर दिया।

उन्होंने डबल इंजन सरकार की जम कर तारीफ करते हुए कहा कि कोविड संकटकाल के समय मोदी जी ने पूरे देश को ही संभाला अपितु दूसरे देशों को भी वैक्सीनेशन उपलब्ध करवाई। आज देश तेज गति से आगे बड़ रहा है और देश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी नई पहचान स्थापित कर रहा है।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

Alert to SBI Fraud SMS: क्या आपका भी खाता SBI में है तो हो जाएं सावधान, एक एसएमएस कर सकता है आपका खाता खाली

Alert to SBI Fraud SMS: क्या आपका भी खाता SBI में है तो हो जाएं सावधान, एक एसएमएस कर सकता है आपका खाता खाली

राजा रानी महाराजों का समय समाप्त लोक तंत्र के कोई राजा नहीं, कांग्रेस पार्टी का काम केवल आग लगाना : शाह

राजा रानी महाराजों का समय समाप्त लोक तंत्र के कोई राजा नहीं, कांग्रेस पार्टी का काम केवल आग लगाना : शाह