Fair deal
Dr Naveen
in

लाजवाब है Bounce Infinity Electric Scooter, मिल रही तगड़ी डील….

लाजवाब है Bounce Infinity Electric Scooter, मिल रही तगड़ी डील….
Shubham Electronics
Diwali 01

लाजवाब है Bounce Infinity Electric Scooter, मिल रही तगड़ी डील….

₹36,099 शुरुआती कीमत, ₹499 में हो जाएगा बुक

बाउंस इंफिनिटी स्कूटर हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ है तथा यह स्कूटर कई धांसू फीचर्स से लैस है वहीं प्राइसिंग के मामले में यह काफी फ्लेक्सिबल है, इस बारे में कंपनी आपको कई ऑप्शन दे रहा है, आप अपने चुने हुए ऑप्शन के मुताबिक ही कीमत चुका सकते है।

Shri Ram

कीमत

इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 59,999 रुपये (गुजरात) है, जो कि 79,999 रुपये (दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान और कर्नाटक के अलावा दूसरे राज्यों में) तक जा रहा है, इस स्कूटर की रफ्तार की बात करें तब यह 65 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप-स्पीड देता है, तथा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पांच कलर ऑप्शन्स में मिल रहा है, इनमें Sparkle Black, Comet gray, Sporty Red, Pearl White व Desat silver शामिल हैं।

36,099 रुपये में भी खरीद सकेंगे

यदि आप गुजरात मे रहते है तब इस स्कूटर को अगर खरीदते हैं तब ‘बाय बाइक एंड रेंट बैट्री’ का ऑप्शन चुनते हैं तब आपको इसकी कीमत 36,099 रुपये मिलेगा, वहीं दिल्ली में इसी ऑप्शन के साथ यह स्कूटर आप 45,099 रुपये में खरीद सकते है।

JPERC 2025
Diwali 02

इसमें पावर के लिए 2KWhr की IP67 सर्टिफाइड बैटरी दिया है, यानी इस पर पानी व धूल का असर नहीं पड़ता है, तथा इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है व इसका 1.5 किलोवाट का मोटर 85 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Diwali 03
Diwali 03

बाउंस इनफिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर ( Bounce Infinity Electric Scooter) में टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क, सिंगल डिस्क ब्रेक और डुअल सस्पेंशन के साथ ही सिंगल पीस सीट, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ व स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ ही कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे,ल जो कि ओला एस1, ऐथर 450एक्स, सिंपल वन, टीवीएस आईक्यूब के साथ ही अन्य पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के समान है।

Written by Newsghat Desk

शीतकालीन सत्र में हंगामा, कॉजिस्ट फॉर पुलिस मुद्दे पर बोला हल्ला..

शीतकालीन सत्र में हंगामा, कॉजिस्ट फॉर पुलिस मुद्दे पर बोला हल्ला..

अब नहीं ट्रैक होगा व्हाट्सएप्प स्टेटस, जल्द बदलने वाला है फीचर..

अब नहीं ट्रैक होगा व्हाट्सएप्प स्टेटस, जल्द बदलने वाला है फीचर..