Fair deal
Dr Naveen
in

कांग्रेस ने हाटी के मुद्दे पर शिलाई की जनता को ठगा, धन्यवाद कार्यक्रम में बोले बलदेव तोमर

कांग्रेस ने हाटी के मुद्दे पर शिलाई की जनता को ठगा, धन्यवाद कार्यक्रम में बोले बलदेव तोमर
Shubham Electronics
Diwali 01

कांग्रेस ने हाटी के मुद्दे पर शिलाई की जनता को ठगा, धन्यवाद कार्यक्रम में बोले बलदेव तोमर

कमरऊ पंचायत में बलदेव तोमर का धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित

Shri Ram

हाटी समुदाय के केंद्र सरकार से जनजातीय घोषित करने के बाद पहली बार कमरऊ पंचायत में बलदेव तोमर का धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें हाटी समुदाय के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस धन्यवाद कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने कहा कि हमारे ऊपर देवी देवताओं का आशिर्वाद रहा है, क्योंकि कमरऊ मंदिर में मैंने कसम खाई थी कि अगर में हाटी समुदाय को जनजातीय घोषित नहीं करवा पाया तो में क्षेत्र में वोट मांगने नहीं आऊंगा।

लेकिन देवी देवताओं ने हमारे क्षेत्र पर पूरा आशिर्वाद रखा और केंद्र सरकार ने हमारी यह मांग पूरी कर हमें बहुत बड़ी सौगात दी है।

JPERC 2025
Diwali 02

बलदेव तोमर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने आप को हाटी समझा तथा 55 साल पुरानी मांग को केंद्र में बड़ी प्रमुखता से रखा और हमारी मांग को पूरा करवाया।

Diwali 03
Diwali 03

उन्होंने कहा कि इस पहले भी प्रदेश और केंद्र में कांग्रेस की सरकारें रही लेकिन कांग्रेस ने हाटी समुदाय की भोली भाली जनता को सिर्फ वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया व लोगों को ठगते रहे।

बलदेव तोमर ने कहा कि शिलाई में हाटी समुदाय ने एक महा खुमली का आयोजन किया तथा उस खुमली में कांग्रेस के नेताओं ने बड़ी बाते करी लेकिन हाटी मुद्दे का हल देख हाटी खुमली से दूरी बनाकर दलित समुदाय के लोगों को भड़काने का काम किया।

बलदेव तोमर ने कहा कि शिलाई में 60 साल तक एक ही परिवार ने राज किया लेकिन उन्होंने क्षेत्र के हमेशा पिछड़ा रखा। उन्होंने कहा कि अगर जौनसार बावर के साथ हमारे गिरिपार क्षेत्र को भी जनजातीय घोषित करवा देते तो हमारे क्षेत्र से सैकड़ों युवा उच्च पदों पर होते।

लेकिन कांग्रेस हमारे क्षेत्र को विकसित नहीं देख सकते। मुख्यमंत्री ने गिरिपार क्षेत्र का मामा बनकर हमारी यह मांग पूरी करवाई मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपना वादा पूरा कर दिया है अब ऋण चुकाने का समय आ गया है।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

इसलिए आने वाले विधानसभा चुनाव में पांचों की पांचों सीटे जीतकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के झोली में डालना है। इस बार हाटी के नाम पर वोट करने का समय आ गया है।

इस मौके पर केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डॉक्टर अमिचंद कमल, महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री, रणसिंह चौहान, अतर नेगी, गुमान वर्मा, जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा, बीडीसी उपाध्यक्ष सुनील ठाकुर, पंचायत प्रधान मोहन ठाकुर, रजनीश चौहान, सुरत चौहान, जगदीश तोमर, दिनेश चौहान, बहादुर सिंह, चंद्र मोहन ठाकुर, खजान सिंह ठाकुर, सुनीता तोमर, रक्षा देवी, लता ठाकुर, रेखा देवी आदि मौजूद थे।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

Written by newsghat

सिरमौर के कुंदन सिंह शास्त्री कृषि विश्वविद्यालय की प्रसार परिषद् का सदस्य नामांकित

सिरमौर के कुंदन सिंह शास्त्री कृषि विश्वविद्यालय की प्रसार परिषद् का सदस्य नामांकित

पावंटा साहिब विधानसभा क्षेत्र से भाजपा इस बार जिताऊ चेहरे को देगी मौका, बोले भाजपा नेता मदनमोहन शर्मा

पावंटा साहिब विधानसभा क्षेत्र से भाजपा इस बार जिताऊ चेहरे को देगी मौका, बोले भाजपा नेता मदनमोहन शर्मा