

क्या रोजाना सेक्स से कम हो जाते हैं शुक्राणु, क्या कहते हैं विशेषज्ञों…
यूँ तो भारत मे कोई सेक्स पर बात करना नहीं चाहता और जो बात करता भी है वह जानकारी के अभाव में यहाँ वहाँ की बात करता रहता है।

जिसमे सच्चाई का कोई नाम व निशान नही होता, ऐसी ही बातों में से एक बात यह है कि प्रतिदिन सेक्स करने से शुक्राणुओं की कमी हों जाती है, क्योंकि डॉक्टर्स ने इस बात का पूरी तरह से खंडन किया है।
24 घण्टे में बन जाते हैं नये और फ्रेश शुक्राणु…..
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शरीर को शुक्राणु तैयार करने में 24 घण्टे का समय लगता है और यह शुक्राणु पहले से ज्यादा मजबूत और ऊर्जावान तथा गतिशील होते हैं।

अतः इनसे गर्भ ठहरने की संभावना बहुत ज्यादा होती है इसके अतिरिक्त यह भी कहा गया है कि ज्यादा दिन तक शुक्राणुओं को स्टोर करके रखना गर्भाधान के लिये सही नही है क्योंकि यह शुक्राणु उतना ऊर्जावान नही होते, जितना कि नये व फ्रेश शुक्राणु।
कर सकते हैं रोज सेक्स, खान पान का रहे ध्यान…
अगर आप अपने खान पान का ध्यान रखते है तो आपको इस बात से नही डरना चाहिये कि आपके वीर्य में शुक्राणुओं की कमी हो जायेगी। आप अपना खान पान व्यवस्थित रखते हुये प्रतिदिन सेक्स कर सकते हैं।


चूँकि शरीर 24 घण्टे में नए शुक्राणुओं का निर्माण कर लेता गया अतः हमें इस विषय पर चिंतित नही होना चाहिये।





