Asha Hospital
in ,

चंडीगढ़-मनाली NH 34 घंटों के बाद बहाल, वीरवार रात हो गया था बंद

चंडीगढ़-मनाली NH 34 घंटों के बाद बहाल, वीरवार रात हो गया था बंद

चंडीगढ़-मनाली NH 34 घंटों के बाद बहाल, वीरवार रात हो गया था बंद

मंडी। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे लगभग 34 घंटों के बाद यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। वीरवार रात करीब 12 बजे मंडी जिला के सात मील नामक स्थान पर पहाड़ी से भारी मात्रा में पत्थर और मलबा गिरने के कारण हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया था।

Shri Ram

पिछले कल दिन भर केएमसी कंपनी और जिला प्रशासन के अधिकारी हाईवे को बहाल करने में जुटे रहे लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी। मौसम ने साथ नहीं दिया और दिन भर बारिश का क्रम जारी रहा, जिस कारण हाईवे को बहाल नहीं किया जा सका।

आज सुबह जैसे ही मौसम साफ हुआ तो हाईवे को मात्र दो घंटों के भीतर ही यातायात के लिए बहाल कर दिया गया। इस दौरान छोटे वाहनों को तो प्रशासन ने अन्य वैकल्पिक मार्गों से भेज दिया लेकिन बड़े वाहन हाईवे पर ही फंसे रहे जिस कारण उन्हें काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Doon valley school

फोरलेन के निर्माण कार्य में जुटी केएमसी कंपनी के सेफ्टी इंजीनियर कमल कुमार ने बताया कि मौसम खराब रहने के चलते हाईवे को बहाल करने में काफी समय लग गया लेकिन अब हाईवे को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है।

बता दें कि यहां पर फोरलेन निर्माण के लिए पहाड़ों की कटिंग का जो कार्य चला हुआ है उस कारण ही सात मील के पास बार-बार भूस्खलन होने के चलते हाईवे बंद हो रहा है।

JPERC 2025

Written by newsghat

देवभूमि में नाबालिग का अपहरण, फिर लूटी आबरू, नेपाली युवक गिरफ्तार

देवभूमि में नाबालिग का अपहरण, फिर लूटी आबरू, नेपाली युवक गिरफ्तार

आजादी का अमृत महोत्सव: फिट इंडिया रन के तहत दौड़े सैंकड़ों युवा

आजादी का अमृत महोत्सव: फिट इंडिया रन के तहत दौड़े सैंकड़ों युवा