in

जिंदगी संवारने निकले थे, राह में मौत ने लगा लिया गले

जिंदगी संवारने निकले थे, राह में मौत ने लगा लिया गले

जिंदगी संवारने निकले थे, राह में मौत ने लगा लिया गले

हिमाचल में सड़क हादसा, पति की मौत, पत्नी घायल

नादौन-हमीरपुर सड़क पर जोल सप्पड़ के साथ लगते मंडप के पास ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार एक ट्रक नादौन से हमीरपुर की ओर जा रहा था जबकि बाइक हमीरपुर से नादौन की ओर जा रही थी। मंडप के पास कैंची मोड़ पर दोनों वाहनों की आपस में टक्कर हो गई।

दुर्घटना में बाइक चालक सुनील कुमार (36) निवासी गांव चौक तहसील सरकाघाट व उसकी पत्नी रीता कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मेडिकल काॅलेज हमीरपुर लाया गया, जहां उपचार के दौरान सुनील की मौत हो गई।

Bhushan Jewellers Dec 24

वहीं, उसकी पत्नी का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार सुनील व उसकी पत्नी बाइक पर सवार होकर नादौन की ओर कोई पेपर देने जा रहे थे।

थाना प्रभारी नादौन नीरज राणा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम को रवाना कर दिया गया।

वहीं ट्रक चालक सबी कुमार पुत्र दिलेर सिंह झंडूता बिलासपुर द्वारा दिए गए बयान के अनुसार वह लोड ट्रक को चढ़ाई तथा तीखे मोड़ पर चला रहा था कि अचानक आगे से बाइक आकर ट्रक से टकरा गई तथा बाइक सवारों को घायल अवस्था में वह ही उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज लेकर गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Written by Newsghat Desk

जब घर में कोई नहीं था तो युवक ने उठाया खौफनाक कदम

जब घर में कोई नहीं था तो युवक ने उठाया खौफनाक कदम

युवक और युवती मिलकर कर रहे थे ये घिनौना काम, अब आए पुलिस के शिकंजे में

युवक और युवती मिलकर कर रहे थे ये घिनौना काम, अब आए पुलिस के शिकंजे में