in

जेसी जुनेजा अस्पताल ने तत्वाधान में निशुल्क शिविर का किया आयोजन, 241 रोगियों की हुई मुफ्त जांच….

जेसी जुनेजा अस्पताल ने तत्वाधान में निशुल्क शिविर का किया आयोजन, 241 रोगियों की हुई मुफ्त जांच….

जेसी जुनेजा अस्पताल ने तत्वाधान में निशुल्क शिविर का किया आयोजन, 241 रोगियों की हुई मुफ्त जांच….

 

उपमंडल पांवटा साहिब में मैनकाइंड ग्रुप द्वारा संचालित जगदीश चंद जुनेजा वा चैरिटेबल अस्पताल ने गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का की आयोजन किया गया है।

 

Bhushan Jewellers Dec 24

बता दे की शिविर का आयोजन गुरुद्वारा श्री पांवटा से साहिब में किया गया, इसमें 241 रोगियों का स्वास्थ्य की जाँच भी डा. नीलेश युवराज जगणे (एमएस जनरल सर्जरी) ने की वहीं निःशुल्क डा. अवकाश कुमार (हड्डी रोग फिजिशियन), डा. अर्चना कश्यप(बाल रोग विशेषज्ञ ), डा. अमित मंगला (नाक कान एवं गला रोग विशेषज्ञ), डा. ओजस्वी मनचंदा, डा. एसएन सचान (जनरल फिजिशियन), डा. आशिमा दंत रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ व पैरा मेडिकल स्टाफ मीरा देवी, दीपिका शर्मा, रामलाल (पीआरओ) सुनीता, बिमला देवी, मुंशी राम, मंजुला धीमान, चेतन ठाकुर, रीना, अंकुश, नीलम ठाकुर ने 241 रोगियों की जांच की।

जानकारी देते हुए जुनेजा अस्पताल के चिकित्सक आर. एल शर्मा ने बताया की सामान्य रोग के 60, हड्डी रोग के 40, दंत रोग के 9 , नाक, कान एवं गला रोग के 19, बाल रोग के 35, नेत्र रोग के 40, दंत रोग के 10 मरीजों का परीक्षण किया गया तथा उनको नि:शुल्क दवाइयां दी गई।

अस्पताल प्रबंधन की तरफ से डा. संजीव सहगल ने बताया कि जेसी जुनेजा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल सूरजपुर में डिजीटल एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, सीटीस्कैन, आईसीयू, एनआईसीयू, ऑडियोमेट्री, ईसीजी, इको, डायलिसिस, एडवांस लैब, फिजियोथैरेपी और लोगों की सुविधा के लिए 24 घंटे आपातकालीन सुविधाएं एवं एंबुलेंस तथा हिमकेयर एवं आयुष्मान कार्डधारक को नि:शुल्क इलाज उपलब्ध है।

Written by Newsghat Desk

क्लस्टर 16 सीबीएसई एथलेटिक में 16 स्वर्ण पदक जीतकर गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल ऑल राउंड चैंपियन

क्लस्टर 16 सीबीएसई एथलेटिक में 16 स्वर्ण पदक जीतकर गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल ऑल राउंड चैंपियन

पावंटा साहिब में बंदरों ने मचाया हड़कंप, महिला जख्मी….

पावंटा साहिब में बंदरों ने मचाया हड़कंप, महिला जख्मी….