Asha Hospital
in

डपिंग साइट के पास दीवार गिरी, 3 मजदूर दबे, 2 घायल PGI चंडीगढ़ रेफर

डपिंग साइट के पास दीवार गिरी, 3 मजदूर दबे, 2 घायल PGI चंडीगढ़ रेफर

डपिंग साइट के पास दीवार गिरी, 3 मजदूर दबे, 2 घायल PGI चंडीगढ़ रेफर

हिमाचल प्रदेश में एक क्रैशर में निर्माणाधीन दीवार गिरने से वहां काम कर रहे तीन मजदूर मलबे के नीचे दबने से घायल हो गए। मामला प्रदेश के जिला ऊना के उपमंडल हरोली के बाथू का है।

Shri Ram

मिली जानकारी के अनुसार क्रैशर पर काम कर रहे अन्य लोगों की मदद से मलबे के नीचे दबे तीनों मजदूरों को बाहर निकाला गया और उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहाँ से दो मजदूरों को गंभीर हालत के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है।

फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए चश्मदीदों के ब्यान कलमबद्ध करना शुरू कर जांच को आगे बढ़ा दिया है।

Doon valley school

दरअसल, अद्यौगिक क्षेत्र के बाथू स्थित एक क्रैशर परिसर में चल रहे डपिंग साइट के निर्माण कार्य की अचानक दीवार गिर गई। सुबह सवेरे हुए हादसे में तीन मजदूर मलबे के नीचे दब गए।

सूचना मिलने के बाद पंचायत प्रधान सहित पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है तीनो मजदूर पिछले रोज ही काम के सिलसिले में यूपी से बाथू पहुंचे थे। गुरुवार सुबह मजदूर साइट पर पहुंचे, तो अचानक ही दीवार गिर गई

JPERC 2025

हादसे के दौरान यूपी निवासी मुबारक, मुजमिद व दिलशाद मलबे में दब गए। तीनों को अन्य मजदूरों की मदद से मलबे से बाहर निकाल क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां से मुबारक व मुममिद को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।

पीजीआई चंडीगढ़ में दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।

Written by Newsghat Desk

नाहन नगर परिषद डीजल घोटाले में जेई चालक बर्खास्त, 4 पर लटकी कार्रवाई की तलवार

नाहन नगर परिषद डीजल घोटाले में जेई चालक बर्खास्त, 4 पर लटकी कार्रवाई की तलवार

पांवटा साहिब में प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए तैयार प्रशासन : राम कुमार गौतम

पांवटा साहिब में प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए तैयार प्रशासन : राम कुमार गौतम