द स्कॉलर्स होम विद्यालय में हुआ स्टूडेंट बॉडी काउंसिल का शपथ ग्रहण।
किसी भी घर समाज व देश को चलाने के लिए एक लीडर की आवश्यकता होती है उसी लीडर के नेतृत्व में सभी अपना अपना कार्य अनुशासन में रहकर पूरा करते हैं।
इसी तरह आज द स्कॉलर्स होम विद्यालय पांवटा साहिब में विद्यालय के बच्चों के अंदर जिम्मेवारी, अनुशासन विकसित करने के लिए विद्यार्थी परिषद (SBC) का गठन किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य निशा परमार ने बताया कि आज 17 मई 2023 को स्टूडेंट बॉडी काउंसिल के निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह विद्यालय में आयोजित किया गया।
नवनिर्वाचित काउंसिल के सदस्यों में
हेड बॉय लक्ष्य वर्मा
हेड गर्ल प्रियंका वर्मा
स्पोर्ट्स कैप्टन बॉय आस्तिक खुराना
स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल सिमरप्रीत कौर
हाउस कैप्टन के सदस्यों में
अजीत सिंह हाउस कैप्टन प्रियांशु तोमर
ध्रुव हाउस कैप्टन मेहुल सैनी
मनु हाउस कैप्टन साची शर्मा
श्रवण हाउस कैप्टन वंश सैनी
वाइस कैप्टन अजीत सिंह हाउस आनंदिता नेगी
वाइस कैप्टन ध्रुव हाउस रिद्धिमा सरीन
वाइस कैप्टन मनु हाउस गुरमनप्रीत सिंह
वाइस कैप्टन श्रवण हाउस वत्सल मालहंस को चुना गया।
एसबीसी के इन पदों के सदस्यों का चुनाव 8 मई को स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा पूरे लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय निर्देशक डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग, गुरमीत कौर नारंग, प्रधानाचार्य निशा परमार, सभी अध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।