Fair deal
in

पांवटा साहिब में दर्दनाक हादसा : थ्रेशर मशीन की चपेट में कटे किसान के दोनों हाथ

पांवटा साहिब में दर्दनाक हादसा : थ्रेशर मशीन की चपेट में कटे किसान के दोनों हाथ
Shubham Electronics
Paontika Opticals

पांवटा साहिब में दर्दनाक हादसा : थ्रेशर मशीन की चपेट में कटे किसान के दोनों हाथ

सीएम हेल्पलाईन पर शिकायत बाद दर्ज हुई एफआईआर

 

Shri Ram

पांवटा साहिब में ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण थ्रेशिंग मशीन की चपेट में आने से किसान के दोनों हाथ कट गए हैं।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तारा देवी पत्नी दिवंगत जयपाल निवासी गांव भारापुर (धौलाकुआं) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है और मृत्यु के बाद से ही वह अपने भाइयों के साथ रहती है।

महिला का कहना है कि उसके भाई कमलेन्द्र ने 13 अप्रैल की रात को धौलाकुआं निवासी कमल को गेहूं निकालने के लिए घर बुलाया था। कमल अपने ट्रैक्टर व थ्रेशिंग मशीन के साथ घर पर आया और घर साथ लगते खेत में ट्रैक्टर व थ्रेशिग मशीन गेहूं निकालने के लिए लगा दी।

महिला महिला का कहना है कि चालक नशे की हालत में काम कर रहा था और फोन पर भी बात कर रहा था अचानक उसने थ्रेशर ट्रैक्टर की स्पीड बढ़ा दी। जिससे कि क्रेशर मशीन की स्पीड बढ़ गई भाई गणेश कुमार के दोनों हाथ थ्रेशिंग मशीन के चपेट में आ गए।

JPERC 2025
Diwali 02

गणेश की दोनों बाजू कटकर थ्रेशिंग मशीन में चली गई। घटना की सूचना 108 को दी गई। फ़ौरन ही गणेश को नाहन अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उसे PGI चण्डीगढ़ रैफर कर दिया गया।

Diwali 03
Diwali 03

महिला ने बताया कि उन्होंने पुलिस को सूचना इस कारण नहीं दी थी क्योंकि उन्हें लगा था कि 108 में माध्यम से सूचना पुलिस को मिल जाएगी। परंतु जब 7-8 दिन बाद भी जब  पुलिस का कोई फोन नहीं आया तो 20 अप्रैल को उन्होंने CM Helpline पर शिकायत कर दी।

उन्होंने आरोप लगे हैं कि हादसा ट्रैक्टर चालक कमल द्वारा थ्रेशिग मशीन पर सुरक्षा उपकरण उपलब्ध न करवाने तथा तथा लापरवाही से मशीन चलाने की वजह से हुआ है।

डीएसपी वीर बहादुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ थ्रेशर मशीन पर सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाने और लापरवाही बरतने बारे केस दर्ज किया गया है।

Written by Newsghat Desk

हिमाचल प्रदेश में टिफिन बम बरामद ! पुलिस ने दो युवक हिरासत में लिए

हिमाचल प्रदेश में टिफिन बम बरामद ! पुलिस ने दो युवक हिरासत में लिए

हिमाचल में हिमफेड के पेट्रोल पंप में सवा करोड़ का घोटाला, पुलिस ने किया मामला दर्ज

हिमाचल में हिमफेड के पेट्रोल पंप में सवा करोड़ का घोटाला, पुलिस ने किया मामला दर्ज