पांवटा साहिब में पुल पर मारुति और डिजायर में जोरदार टक्कर, एक कार से अवैध शराब बरामद
हिमाचल प्रदेश जिला सिरमौर उपमंडल पांवटा साहिब के मेलियो एक भयानक सड़क हादसा पेश आया है।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक रमजान पुत्र मोहम्मद रसीद निवासी गाँव मेलियो डा0 माजरा तह0 पाँवटा साहिब जिला सिरमौर उम्र 34 वर्ष के बयान पर दर्ज थाना हुआ है।
उक्त वक्ति ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि वह कल रात को अपनी कार मे मिश्रवाला से माजरा जा रहा था, तभी समय करीब 11.15 बजे रात जब यह मेलियो मे पुल के पास पहुँचा तो इसके आगे एक डिजायर कार व उसके आगे एक मारुती कार नाहन की तरफ जा रही थी।
तभी नाहन की तरफ से एक गाडी बहुत तेज गती से आई जिसने Dzire कार के आगे चल रही एक मारुती कार को उसकी साईड मे जा कर टक्कर मारी तथा वह कार घूम कर पुल के साथ रुक गई।
Dzire कार भी अपनी बाई तरफ एक पेड से जा टकराई, इतने में मैंने अपनी कार वही पर रोकी तथा उन गाडियो के पास गया। मामले में Dzire गाडी का नम्बर HP-71-4803 पढा Dzire कार से आगे मारुती कार का नम्बर HR-70-7143 पढा जिसमे अकेला चालक ही था।
जिसे कन्डक्टर साईड से बाहर निकाला और सभी को प्राईवेट गाडी मे पाँवटा साहिब अस्पताल भिजवाया।
हादसा को अंजाम देने वाली कार का नम्बर HP17-E-0890 पढा है, जिसका चालक मौके से फरार हो गया था, उसे देखा तो नहीं गया लेकिन इस कार से शराब की गन्ध आ रही थी।
जिसकी पिछली सीट पर देशी शराब की काफी बोतले देखी शायद इसी वजह से वह कार चालक तेज गती से गाडी चला रहा था, जिसके बाद गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी के अंदर से 77 बोतले देसी शराब for sale in haryana बरामद हुई है।
यह कार्यवाही ASI राजेश कँवर IO पुलिस थाना माजरा द्वारा अमल मे लाई जा रही है, तथा उक्त फरार आरोपी के खिलाफ धारा 279,337 IPC & 39(1)A Excise Act के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है जिसकी पुष्टि डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने की है।