in

पानी के टैंक में डूबने से 2 किशोरों की मौत

पानी के टैंक में डूबने से 2 किशोरों की मौत

पानी के टैंक में डूबने से 2 किशोरों की मौत

क्रिकेट खेलते वक्त हादसा, गेंद निकलने के लिए उतरे थे टैंक में

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के दर्दपोरा में 2 किशोरों की पानी के स्टोरेज टैंक में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने इस संदर्भ में कैसे दर्ज कर लिया है। दरदपौरा में हुए इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि जिस टंकी में दोनों किशोर डूबने से मौत हुई है वह खुली थी।

जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर को कुपवाड़ा जिले के दर्दपोरा में कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। खेल के दौरान गेंद एक अंडरग्राउंड पानी की टंकी में गिर गई।

गेंद को निकालने के लिए मैदान पती दर्दपोरा क्रालपोरा के रहने वाले गुलाम मोहिउद्दीन ख्वाजा का पुत्र आमिर मोहिउद्दीन ख्वाजा और मोहम्मद इकबाल ख्वाजा का पुत्र फहीम इकबाल ख्वाजा टंकी में उतर गए।

Bhushan Jewellers Dec 24

पानी में उतरने के बाद उनकी टंकी में डूबने से मौत हो गई। काफी देर तक उनकी मौत का किसी को पता नहीं चला।

Written by Newsghat Desk

हिमाचल की टीम ने तमिलनाडू को 6 विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी पर जमाया कब्जा..

हिमाचल की टीम ने तमिलनाडू को 6 विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी पर जमाया कब्जा..

नेशनल सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए प्रदेश की टीमें रवाना…

नेशनल सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए प्रदेश की टीमें रवाना…