in

पावंटा साहिब में बंदरों ने मचाया हड़कंप, महिला जख्मी….

पावंटा साहिब में बंदरों ने मचाया हड़कंप, महिला जख्मी….

पावंटा साहिब में बंदरों ने मचाया हड़कंप, महिला जख्मी….

सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में एंटी रेबीज टीके की मारामारी…

 

पांवटा साहिब में बंदरों के आतंक से शहरवासी दहशत में हैं, दिन-प्रतिदिन लोगों पर हमले कर रहे हैं, वहीं सिविल अस्पताल में एंटी रैबीज के टीके नहीं मिल रहे हैं।

पांवटा साहिब में बंदरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसका नुकसान बच्चों, महिलाओं और बुजर्गो कों भुगतना पड़ रहा है।

Bhushan Jewellers Dec 24

शहर में हर रोज बंदर लोगों पर हमला कर रहे हैं, जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 13 की निवासी सुषमा देवी सुबह अपने घर की छत पर धूप में बैठी थी कि अचानक बंदर आया और महिला पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया।

सर्द मौसम है ऐसे में अधिकतर लोग दिन के समय धूप सेंक रहे होते हैँ,बंदरों ने इतना आतंक पावंटा शहर में मचाया है की लोगों का जीना मुहाल कर दिया है।

घायल सुषमा देवी को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया, तो पता चला की अस्पताल में एंटी रैबीज का टीका नहीं है,जिस कारण महिला को बाहर के मैडीकल स्टोर से एंटी रैबीज का टीका लेना पड़ा।

उधर, इस बारे में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब के प्रभारी अमिताभ जैन ने बताया कि एंटी रैबीज के टीकों की सप्लाई नहीं आई है, जिसके बारे मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर को लिखा गया है।

Written by Newsghat Desk

जेसी जुनेजा अस्पताल ने तत्वाधान में निशुल्क शिविर का किया आयोजन, 241 रोगियों की हुई मुफ्त जांच….

जेसी जुनेजा अस्पताल ने तत्वाधान में निशुल्क शिविर का किया आयोजन, 241 रोगियों की हुई मुफ्त जांच….

पांवटा साहिब में गोली लगने से एक की मौत, घर से निकला था शिकार को, यूं खुद हुआ शिकार

पांवटा साहिब में गोली लगने से एक की मौत, घर से निकला था शिकार को, यूं खुद हुआ शिकार