in

पावंटा साहिब में सरेबाजार शातिर ATM मशीन से उड़ा ले गए लाखों..

पावंटा साहिब में सरेबाजार शातिर ATM मशीन से उड़ा ले गए लाखों..

पावंटा साहिब में सरेबाजार शातिर ATM मशीन से उड़ा ले गए लाखों..

बीच बाजार SBI के ATM में बीती रात सामने आई वारदात..

पावंटा साहिब शहर में शातिर चोरों ने एक बार फिर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया हैं। ताजा मामला बीती रात को मुख्य बाजार के गीता भवन निकट लगे SBI के ATM में पेश आई हैं।

Indian Public school

यहां रात के अंधेरे का फायदा उठाकर ATM की मशीन को तोड़कर चोर लाखों की नकदी उड़ा ले गए हैं। सूचना बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई हैं।

Bhushan Jewellers 2025

जानकारी के अनुसार यह मामला वीरवार देर रात शातिर चोरों द्वारा अंजाम तक पहुँचाया गया हैं। मुख्य बाजार में गीता भवन मंदिर के समीप SBI बैंक की ATM मशीन को तोड़कर लाखों की नकदी उड़ा ली गई हैं। जिसकी आसपास के दुकानदारों व लोगों को कोई भनक तक नहीं लगी।

वही, सुबह सिक्योरिटी गार्ड ने जब यह घटना देखी तो उसके पावं तले जमीन खिसक गई। बिना समय गवाएं उसने पुलिस को शिकायत दी। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और पूरी छानबीन में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि शातिर चोरों ने एटीएम मशीन को पिछली साइड से उखाड़ फेंका है। जिसके बाद ATM के अंदर रखें पैसों को चोरी करने में सफलता हासिल की। अंदाजा लगाया जा रहा है कि तकरीबन उस समय ATM मशीन में डेढ़ लाख के करीब कैश मौजूद था। हालांकि इस बात की तस्दीक आज बैंक द्वारा डिटेल देखकर साफ की जाएगी।

मामले की पुष्टि करते हुए पावंटा डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि ATM में चोरी होने की शिकायत मिली है। थाना प्रभारी खुद मौके पर पहुंचे हैं और इस मामले में गंभीरता से जांच कर रहे हैं। फिलहाल अभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Written by Newsghat Desk

सिरमौर में गेहूं की खरीद आज से शुरू, तीन स्थान हुए है निर्धारित….

सिरमौर में गेहूं की खरीद आज से शुरू, तीन स्थान हुए है निर्धारित….

महंगाई से लोग परेशान, आसमान छू रहे सब्जियों के दाम

महंगाई से लोग परेशान, आसमान छू रहे सब्जियों के दाम