in

वारदात : ससुर को धक्का देकर खाई में धकेला, मौत

वारदात : ससुर को धक्का देकर खाई में धकेला, मौत

वारदात : ससुर को धक्का देकर खाई में धकेला, मौत

महिला की शिकायत पर मामला दर्ज, अब…

हिमाचल प्रदेश में एक युवक ने अपनी ही पत्नी के पिता को धक्का मारने का मामला सामने आया है जिसमें पीड़ित की मौत हो गई है।

जानकारी के मुताबिक नदी किनारे मिले लक्ष्मण सिंह उर्फ टिंडू, जम्मू कश्मीर निवासी की मौत के मामले में जांच के दौरान आत्महत्या ना होकर हत्या का मामला नजर आ रहा है।

पुलिस द्वारा मृतक की बेटी के बयान में अपने पति पर पिता को जान से मारने का आरोप लगाया है। मृतक की बेटी सुनीता का कहना है की हत्या उसके पति हिंद कुमार निवासी चंबा ने ही की है।

Bhushan Jewellers Nov

मृतक की बेटी सुनीता देवी ने अपने पति पर उसके पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है। सुनीता ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया कि उसका पति हिन्द कुमार आए दिन उसके साथ लड़ाई झगड़ा करता रहता था, जिसकी वजह से उनके सम्बन्ध अच्छे नहीं थे।

पीड़िता का पति उसे शारीरिक व मानसिक तौर पर परेशान करता था सुनीता देवी ने बताया कि इस बार झगड़ा इतना बढ़ गया कि उसके पति ने मृतक यानी सुनीता के पति को कि इस बार जब पति हिन्द कुमार ने उसके साथ लड़ाई की तो उसने अपने माता-पिता को फोन पर आप बीती बताई। जिसके चलते 27 मार्च 2022 समय 8 बजे रात उसके पिता, भाई व अंकल मुझे मायके ले जाने मेरे घर भेंट आए।

इसी दौरान वह भाई व अंकल के साथ मायके जम्मू कश्मीर को निकल गई। मायके जाने के बाद महिला के पति ने उसके पिता के साथ गाली-गलोच करके मारपीट की व रास्ते में गहरी ढांक में धक्का दे दिया। जिससे महिला के पिता की मौत हो गई।

पुलिस ने सुनीता के ब्यान के आधार पर हिन्द कुमार के खिलाफ पुलिस थाना किहार में 302 धारा के तहत मामला दर्ज का फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।

पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन जारी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चम्बा भेजा है तरह पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Written by Newsghat Desk

17 साल की नाबालिग लापता, पड़ोसी पर जताया अपहरण शक….

17 साल की नाबालिग लापता, पड़ोसी पर जताया अपहरण शक….

NH पर ब्रेक छोड़ गया एक ट्रक सवारियों से भरी बस से जा टकराया

NH पर ब्रेक छोड़ गया एक ट्रक सवारियों से भरी बस से जा टकराया