Asha Hospital
in

वाह! Honda ने लॉन्च किया Activa का तगड़ा रिप्लेसमेंट! लुक और फीचर्स में एकदम झकास

वाह! Honda ने लॉन्च किया Activa का तगड़ा रिप्लेसमेंट! लुक और फीचर्स में एकदम झकास

वाह! Honda ने लॉन्च किया Activa का तगड़ा रिप्लेसमेंट! लुक और फीचर्स में एकदम झकास

 

Shri Ram

बाजार में होंडा टू-व्हीलर्स के इंडोनेशियाई धड़े एस्ट्रा होंडा मोटर ने 2022 (Genio 110) को उतार दिया है| यह आने वाला स्कूटर दिखने में काफी ज्यादा आकर्षक है क्योंकि इसके साथ शानदार डिजाइन, फीचर्स और तकनीक की गई है|

इस स्कूटर की कीमत की बात करें तो भारतीय करंसी में इसकी कीमत लगभग 93 हजार रुपए होगी| यदि आप इस स्कूटर को देखेंगे तो आपको यह स्कूटर एक नजर में तो बिल्कुल यामाहा फसीनो 125 हाइब्रिड जैसी लगती है|

Doon valley school

नया स्कूटर बिल्कुल यूरोपियन डिजाइन में बनाए गया है जिसका हेडलाइट काफी अलग किस्म का दिया गया है, इसकी साथ ही बॉडी पर गोल्डन ऐक्सेंट भी दिया गया है|

110 CC इंजन

JPERC 2025

होंडा कंपनी के जीनिओ 110 को कंपनी ने 12 इंच के पहिये दिए हैं जो पहले मिले 14 इंच पहिये से कुछ छोटे हैं वही अब आने वाले टायर पहले की बजाए थोड़े चौड़े है और सस्पेंशन के साथ ब्रेकिंग सेटअप पुराने मॉडल से ही लिए गए हैं और सस्पेंशन के साथ ब्रेकिंग सेटअप पुराने मॉडल जैसे ही है|

इस होंडा के स्कूटर के साथ भी पहले की तरह ही 110cc का इंजन दिया है जो 8.9 पीएस ताकत और 9.3 एनएम पीक टॉर्क बनाता है| कंपनी की इस स्कूटर के साथ होंडा ISS यानी आइडलिंग स्टॉप सिस्टम भी दिया है जो इसके प्रदर्शन में काफी बदलाव लाता है|

होंडा एक्टिवा का रिप्लेसमेंट

फिलहाल कंपनी ने नई होंडा जीनिओ 110 को भारत में लाने का कोई प्लान नहीं बनाया है, लेकिन यह स्कूटर होंडा एक्टिवा का एक तगड़ा रिप्लेसमेंट हो सकता है|

तो यदि आप फिलहाल भारत में 110cc सेगमेंट का स्कूटर खरीदने के बारे में प्लान कर रहे है तो हाल ही में लॉन्च होने वाली TVS की जूपिटर काफी शानदार विकल्प हो सकती हैं, जोकि बहुत ही शानदार और हाइटेक फीचर्स के साथ भारत के बाजार में आई है|

वही आपको बता दे कि कंपनी द्वारा इस स्कूटर के साथ स्मार्टकनेक्ट ऐप दी है और ये नया स्कूटर अब वॉइस असिस्ट फीचर्स के साथ आया है|

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ| हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|

Written by Newsghat Desk

आर्थिकी को मज़बूती प्रदान करने में वित्तीय संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका : आरके गौतम

आर्थिकी को मज़बूती प्रदान करने में वित्तीय संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका : आरके गौतम

कुनबे को एकजुटता करने में जुटी युवा कांग्रेस,

कुनबे को एकजुटता करने में जुटी युवा कांग्रेस,