हिमाचल प्रदेश: घरेलू झगड़ों से तंग आकर महिला ने उठाया खौफनाक कदम! देखते ही देखते नदी में लगा दी छलांग और अब… देखें क्या है पूरा मामला
हिमाचल प्रदेश: जिला कुल्लू झाकड़ी एसजेवीएन प्रोजैक्ट के समीप एक महिला सतलुज नदी में कूद अपनी जान देने की कोशिश की है।
जानकारी के मुताबिक महिला ने घरेलू विवाद से तंग आकर आत्महत्या करने की मंशा से यह कदम उठाया था, लेकिन प्रोजैक्ट के कर्मचारियों ने महिला को बचा लिया है और महिला का खनेरी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पुलिस के अनुसार महिला नदी के पास गई और नदी में छलांग लगा दी। इस दौरान प्रोजैक्ट के कर्मचारी वहां पर मौजूद थे, जिन्होंने जान पर खेलकर महिला को बचा लिया।
महिला को नदी से बाहर निकालने पर उसकी स्थिति सही नहीं थी लेकिन समय रहते अस्पताल ले जाने की वजह से महिला की जान बच गई है।
सीआईएसएफ के जवानों को भी घटना की सूचना दी गई थी लेकिन जब तक जवान महिला को नदी से बाहर निकालने के लिए लेकर पहुंचे ही थे तब तक प्रोजैक्ट कर्मियों ने महिला को नदी से निकाल लिया था।
पीड़ित महिला निरमंड कुल्लू के किदला गांव की रहने वाली बताई गई है। घटना के बाद में महिला के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और महिला को अस्पताल ले जाया गया।
एसपी साक्षी वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घरेलू हिंसा से तंग आकर महिला ने यह कदम उठाया है लेकिन कर्मचारियों की सूझ बूझ ने उसकी जान बचा ली है। मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।