Fair deal
Dr Naveen
in

हिमाचल में हिमफेड के पेट्रोल पंप में सवा करोड़ का घोटाला, पुलिस ने किया मामला दर्ज

हिमाचल में हिमफेड के पेट्रोल पंप में सवा करोड़ का घोटाला, पुलिस ने किया मामला दर्ज
Shubham Electronics

हिमाचल में हिमफेड के पेट्रोल पंप में सवा करोड़ का घोटाला, पुलिस ने किया मामला दर्ज

उपमंडल ठियोग में जगेड़ी हिमफेड के पेट्रोल पंप पर करीब 1.30 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। इसकी शिकायत हिमफेड की ओर से पुलिस थाना ठियोग में दर्ज करवा दी गई है।

Shri Ram

जिला की एसपी मोनिका भुटुंगरू ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हिमफेड के इंचार्ज यशवंत वर्मा की ओर से मामले की शिकायत थाना ठियोग में करवाई दर्ज करवाई गई है।

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के उपमंडल ठियोग में जगेड़ी हिमफेड के पेट्रोल पंप पर करीब 1.30 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। इसकी शिकायत हिमफेड की ओर से पुलिस थाना ठियोग में दर्ज करवा दी गई है।

Bhushan Jewellers 2025

जिला की एसपी मोनिका भुटुंगरू ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हिमफेड के इंचार्ज यशवंत वर्मा की ओर से मामले की शिकायत थाना ठियोग में करवाई दर्ज करवाई गई है। ठियोग के जगेड़ी में तैनात मार्केटिंग इंचार्ज मूलराज और क्लर्क सुनील के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

तीन साल पहले खुला था हिमफेड का पेट्रोल पंप

ऊपरी शिमला के ठियोग में पहले एकमात्र पंप हुआ करता था, जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। करीब तीन साल पहले हिमफेड ने जगेड़ी के पास पंप का निर्माण किया और लोगों को इसकी सुविधा मिलने लगी।

शहर से बाहर होने के कारण पंप पर तेल भरवाने वालों की भीड़ भी उमड़ने लगी। हालांकि यह पंप पिछले कई दिन से सप्ताह में एक से दो बार बंद भी रहा, जब यहां तैनात कर्मियों से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि गाड़ी नहीं आई, लेकिन उस समय पंप की विभागीय जांच चल रही थी।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब में दर्दनाक हादसा : थ्रेशर मशीन की चपेट में कटे किसान के दोनों हाथ

पांवटा साहिब में दर्दनाक हादसा : थ्रेशर मशीन की चपेट में कटे किसान के दोनों हाथ

अब वीकेंड पर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए तैनात रहेंगे अतिरिक्त जवान…

अब वीकेंड पर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए तैनात रहेंगे अतिरिक्त जवान…