3 बच्चों की मां रहस्यमय परिस्थितियों में लापता, इस काम के लिए निकली थे घर से, पढ़े क्या है पूरा मामला
घर से पैसे निकालने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कॉलोनी शाखा गई तीन बच्चियों की मां रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई है।
परिजनों ने उसकी हर जगह तलाश की लेकिन उसका कोई भी अता पता नहीं चला। वहीं महिला के पति ने मामले की शिकायत सलापड़ पुलिस चौकी में दर्ज करवा दी है। और पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाई है।
पुलिस को दी गई शिकायत में कंदार निवासी ग्रामीण ने बताया कि सोमवार को उसकी 27 वर्षीय पत्नी भावना देवी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कॉलोनी शाखा पैसे निकालने के लिए घर से निकली थी, लेकिन जब शाम 6 बजे तक घर वापिस नहीं लौटी, तो उन्होंने उसकी हर जगह तलाश की, लेकिन उसका कोई भी अता पता नहीं चल सका. जिस पर उन्होंने मामले की शिकायत सलापड़ पुलिस चौकी में दर्ज करवा दी।
उसने पुलिस प्रशासन से पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाई है। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। लापता महिला को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।