Fair deal
Dr Naveen
in

5 लाख के गहने 27 हजार नगद चुराने के बाद विदेशी दारु पीकर अचेत हुआ चोर, दबोचा

5 लाख के गहने 27 हजार नगद चुराने के बाद विदेशी दारु पीकर अचेत हुआ चोर, दबोचा

5 लाख के गहने 27 हजार नगद चुराने के बाद विदेशी दारु पीकर अचेत हुआ चोर, दबोचा

चोरी का एक बहुत ही मजेदार किस्सा सामने आया है। मामला कुछ दिन पूर्व का है जिसमे स्थानीय चोर मकान मालिक की गैर मौजूदगी में घर में घुस गया और घर से गले का कीमती हार साहित तकरीबन पांच लाख के गहने, 27 हजार नगद और कीमती सामान निकाल दो बैग में भर लिया।

इसी दौरान उसकी नजर घर में रखी
विदेशी व्हिस्की जैक डेनियल्स व अन्य बोतल पर पड़ गई।नेपाली मूल के उक्त चोर नशे की आदत से मजबूर था और विदेशी दारू देख उसका मन ललचा उठा वह रसोई घर से काजू, बादाम निकाल पेग लगाने बैठ गया। विदेशी दारू उसे इतनी भाई की पूरी बोतल ही गटक गया और वही अचेत हो गया।

कुछ समय बाद जब मकान के मालिक पहुचे तो देखा कि दरवाजा खुला हुआ है सामान बिखरा हुआ था और एक व्यक्ति लेटा हुआ था उन्हें माजरा समझने में देर ना लगी कि कोई चोर मकान में है। उन्होंने मुख्य दरवाजे की कुंडी लगा तुरंत पुलिस को सूचित किया। मामला सुंदरनगर की बीबीएमबी कॉलोनी से जुड़ा है।

Bhushan Jewellers 2025

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

जिस पर पुलिस टीम दल बल साहित मौके पर पहुची जैसे ही दरवाजा खोला तो नेपाली मूल के चोर ने घर में रखे दराट को उठा लिया लेकिन पुलिस ने उसे काबू कर लिया और थाने ले गई।

मामले की पुष्टि करते हुए कार्यवाहक थाना प्रभारी नीलम ने बताया कि मकान मालिक द्वारा लिखित शिकायत ना देने व कार्यवाही ना करने के चलते युवक को छोड़ दिया गया है।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

Written by newsghat

15 दिन के भीतर दुकानें खाली ना की तो होगी कानूनी कार्यवाही, सबलेटिंग और डिफाल्टरों पर विभाग का डंडा

15 दिन के भीतर दुकानें खाली ना की तो होगी कानूनी कार्यवाही, सबलेटिंग और डिफाल्टरों पर विभाग का डंडा

जिला सिरमौर की इन 12 पंचायतों को लेकर डीसी सिरमौर ने जारी किए आदेश, जानें क्या हैं ये अहम आदेश

जिला सिरमौर की इन 12 पंचायतों को लेकर डीसी सिरमौर ने जारी किए आदेश, जानें क्या हैं ये अहम आदेश