Fair deal
Dr Naveen
in

Himachal News : पांवटा साहिब का नशा तस्कर लाखों की स्मैक के साथ यूपी में गिरफ्तार, पढ़ें क्या है पूरा मामला

Himachal News : पांवटा साहिब का नशा तस्कर लाखों की स्मैक के साथ यूपी में गिरफ्तार, पढ़ें क्या है पूरा मामला
Shubham Electronics

Himachal News : पांवटा साहिब का नशा तस्कर लाखों की स्मैक के साथ यूपी में गिरफ्तार, पढ़ें क्या है पूरा मामला

पाँवटा साहिब के दो नशा तस्कर उतराखंड में भारी मात्रा में स्मैक के साथ धर दबोचे गये हैं। इनके पास से 102 ग्राम से अधिक की स्मैक बरामद हुई है जो हिमाचल नंबर की गाडी से सप्लाई हो रही थी। पुलिस ने मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Shri Ram

उतराखंड के सहसपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नशे का कारोबार करने वालो पर सहसपुर पुलिस ने शिकंजा कसा है। दो आरोपियों के पास से करीब 08 लाख रू० अनुमानित कीमत की 102.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।

ड्रग फ्री देवभूमि के विजन के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु जनपद के समस्त अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश निर्गत किये गये हैं, जिसके अनुपालन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोगों के विरूद्ध देहरादून पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

Bhushan Jewellers 2025

जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी विकास नगर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सहसपुर के नेतृत्व में थाना सहसपुर पर पुलिस टीमों का गठन कर उन्हें लगातार क्षेत्र में रवाना किया गया है। जिनके द्वारा लगातार सुरागरसी- पतारसी कर तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर ऐसे अभियुक्तों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

उक्त क्रम में एक दिसम्बर को सभावाल क्षेत्र से चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर एक सफेद रंग की सदिग्ध स्विफ्ट डिजायर गाडी संख्या : एचपी-17- एफ-9171 को रोक कर चैक किया गया तो उसमें 02 संदिग्ध व्यक्ति बैठे थे, जिनसे उनका नाम पता पूछने पर उनके द्वारा अपना नाम क्रमश: जसवीर सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी कांशीपुर थाना पुरूवाला जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र 28 वर्ष व अतुल कुमार पुत्र अजीत सिंह निवासी देवी नगर पाँवटा साहिब सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र 26 वर्ष बताया गया।

अभियुक्तों की जामा तलाशी के दौरान उनके पास से 102.50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। जिस पर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध धारा : 08/21/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों को मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

विवरण पूछताछ : पूछताछ मे दौरान अभियुक्त जसवीर द्वारा बताया गया कि मैं जे०सी०बी० चालक का कार्य करता हूं तथा अभियुक्त अतुल लोकल में ही टैक्सी चलाने का कार्य किया करता है। यह स्मैक हम बरेली से कम दामों में खरीद कर लाते हैं तथा देहरादून के शैक्षिक संस्थानों में पढने वाले छात्रों तथा आस पास के क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों व नशे के आदियों को मोटे दामों पर बेचते हैं। जिससे हमें अच्छी खासी कमाई हो जाती है।

जिस व्यक्ति से हम स्मैक लाते हैं हम उसका नाम नहीं जानते पर उसे शक्ल से पहचानते हैं आज भी हम बरेली से स्मैक लेकर देहरादून में बेचने के लिये आये थे तभी पुलिस द्वारा हमें गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

नाम पता अभियुक्त :

अभियुक्त जसवीर सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी काःशीपुर थाना पुरवाला जिला सिरमौर हि०प्र० अभियुक्त अतुल कुमार पुत्र अजीत सिंह निवासी देवी नगर पोटा साहिब सिरमौर हि०प्र०

बरामदगी माल

अभियुक्त जसवीर सिंह 51.25 ग्राम स्मैक अभियुक्त अतुल कुमार – 51.22 ग्राम स्मैक

एक स्विफ्ट डिजायर नंबर एचपी-17-एफ-9171 सफेद रंग

बरामद अवैध स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कुल अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख रूपये है।

मार्गदर्शक अधिकारी :

कमलेश उपाध्याय पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून
संदीप नेगी क्षेत्राधिकारी विकास नगर जनपद देहरादून

पुलिस टीम-

गिरीश नेगी थानाध्यक्ष सहसपुर, उप निरीक्षक ओमबीर सिंह चौकी प्रभारी सभावाला, कॉन्स्टेबल नीरज, कॉन्स्टेबल नवीन और कॉन्स्टेबल हर्षवर्धन सहित एनएनटीएफ टीम निरीक्षक रविन्द्र सिंह यादव प्रभारी एएनटीएफ, उ0नि०ना०पु० विनोद राणा, कॉन्स्टेबल मोहित राठी एएनटीएफ देहरादून और कांस्टेबल गौरत एफटन शामिल रहे।

Written by Newsghat Desk

Himachal News : शादी समारोह से लौट रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत चार घायल

Himachal News : शादी समारोह से लौट रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत चार घायल

दिव्यांग बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिताओं में किया उकृष्ट प्रदर्शन

दिव्यांग बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिताओं में किया उकृष्ट प्रदर्शन