in

Himachal News: 7 साल के मासूम भतीजे पर ताया ने किया दराट से हमला, बच्ची को बचाने आई मां पर भी किया वार

Himachal News: 7 साल के मासूम भतीजे पर ताया ने किया दराट से हमला, बच्ची को बचाने आई मां पर भी किया वार

Himachal News: 7 साल के मासूम भतीजे पर ताया ने किया दराट से हमला, बच्ची को बचाने आई मां पर भी किया वार
Himachal News: 7 साल के मासूम भतीजे पर ताया ने किया दराट से हमला, बच्ची को बचाने आई मां पर भी किया वार

Himachal News: 7 साल के मासूम भतीजे पर ताया ने किया दराट से हमला, बच्ची को बचाने आई मां पर भी किया वार

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना हरोली उपमंडल के तहत पड़ते पंजावर गांव में शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति ने अपने ही भतीजे पर दराट से हमला कर घायल कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस समय हुआ जब बच्चा घर पर अकेला था और उसकी मां किसी काम से घर से बाहर गई हुई थी, जैसे ही वह घर वापस लौटे और अपने बच्चे को लेने के लिए गई तो आरोपी ताया ने उस दौरान आरोपी ने दो वार कर उसे भी लहूलुहान कर दिया।

बता दें कि पंजावर गांव में 7 साल के अबोध बालक पर उसी के ताया ने दराट से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया, इतना ही नहीं आरोपी ने अपने ही भतीजे के दोनों कानों और गर्दन पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है।

Bhushan Jewellers Dec 24

घटना को देख घर के पास खेतों में काम कर रहे किसान अवतार राणा व अन्य लोगों ने मां-बेटे को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया, और आनन-फानन में अवतार राणा ने अपनी गाड़ी से उन्हें रीजनल अस्पताल पहुंचाया।

नहीं बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए बच्चे को प्राथमिक उपचार करने के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है,जबकि मां का रीजनल अस्पताल में उपचार जारी है।

हादसे में घायल बच्चे की पहचान 7 वर्षीय अंशित पुत्र नवीन कुमार व मां बबीता धीमान पत्नी नवीन कुमार निवासी पंजावर के तौर पर हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही पंडोगा पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि आरोपी ने ऐसा क्यों किया है पुलिस मामले का खुलासा करने में जुट गई है।

बता दें कि महिला का पति नवीन कुमार एक उद्योग में नौकरी करता है, मैं यह घटना पर शायरी उस समय वह ड्यूटी पर था और वारदात की जानकारी मिलते ही वह रीजनल अस्पताल में पहुंच गया।

उधर, घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले अवतार राणा ने बताया कि महिला और उसके बेटे पर उनके ही रिश्तेदार ने दराट से हमला कर दिया है, जिन्हे अस्पताल लाया गया है।

वही मामले की पुष्टि करते हुए एसपी अर्जित सिंह ठाकुर ने बताया है कि पुलिस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा जांच शुरू कर दी है।

जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने आरोपी सोहनलाल उर्फ गोल्डी को हिरासत में ले लिया है बच्चे और उसकी मां की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद घटना में कुछ अन्य धाराएं भी जोड़ी जा सकती हैं।

बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।

Written by newsghat

HRTC News: 1 अप्रैल से रूटों पर नहीं चलेंगी HRTC की 112 पुरानी बसें

HRTC News: 1 अप्रैल से रूटों पर नहीं चलेंगी HRTC की 112 पुरानी बसें

Home Loan Transfer Tips: करवाना चाहते हैं Home Loan एक बैंक से दूसरे बैंक ट्रांसफर, तो इन बातों का रखेंगे ख्याल तो रहेंगे फायदे में

Home Loan Transfer Tips: करवाना चाहते हैं Home Loan एक बैंक से दूसरे बैंक ट्रांसफर, तो इन बातों का रखेंगे ख्याल तो रहेंगे फायदे में