in ,

Himachal News Alert: हिमाचल में बनी कैंसर, BP समेत 23 दवाओं के सैंपल फेल

जिला सिरमौर के उद्योगों में बनी सबसे ज्यादा 11 दवाओं के सैंपल फेल

JPERC
JPERC

Himachal News Alert: हिमाचल में बनी कैंसर, BP समेत 23 दवाओं के सैंपल फेल

Himachal News Alert: हिमाचल प्रदेश में बनी दवाओं के सैंपल एक बार फिर से फेल हो गए हैं जिससे प्रदेश वासियों में हड़कंप मच गया है। प्रदेश में एक साथ तकरीबन 23 दवाओं के सैंपल निर्धारित मानकों पर खरे नहीं उतर पाए।

BKD School
BKD School

Himachal News Alert: हिमाचल में बनी कैंसर, BP समेत 23 दवाओं के सैंपल फेल

जो दवाएं गुणवत्ता के पैमाने पर खरा नहीं उतर पाई हैं उनमें स्किन, कैल्शियम, बुखार, कैंसर, बीपी, हार्ट, संक्रमण, एंटीबायोटिक, बल्गम और विटामिन की कमी के उपचार की दवाएं शामिल है।

बता दें कि केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने देश भर से करीब 1167 दवाओं के सैंपल लिए थे। जिनकी जब जाँच की गई तो 58 सैंपल फेल पाए गए जिनमें अकेले हिमाचल में बनी 23 दवाएं शामिल है।

जिला सिरमौर में सबसे ज़्यादा 11, औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में 7, जिला ऊना में 2, संसारपुर टैरेस, सोलन व औद्योगिक क्षेत्र परवाणू के एक उद्योग की दवा का सैंपल फेल हुआ है।

उधर, उप दवा नियंत्रक ड्रग विभाग बद्दी मनीष कपूर ने बताया कि जिन कंपनियों की दवाओं के सैंपल फेल हुए है उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर स्टॉक वापस मंगवाने के निर्देश दिए गए है।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

इन उद्योगों की दवाओं के फेल हुए सैंपल
तिरूपति मेडिकेयर पांवटा साहिब की मोनटास-एल का बैच नम्बर एमएटी 22030, लैबोरेट फार्मास्यूटिकल इंडिया लिमिटेड पांवटा साहित की मेडमोक्सिल 125 का बैच नम्बर एक्सएमएसडी -001, एमसी फार्मास्यूटिकल पांवटा साहिब की ब्रोंटर एस सिरप का बैच नम्बर एनएआरएल-0038 व कैटलिव-एम का बैच नम्बर एमडीएचएमटी-436, मैगमा एलांइज लैबारेट्रीज पांवटा साहिब साईवेंट -एलएक्स सिरप एमएजी- एस- 1972, सिकक्योर फार्मास्यूटिकल गोंदपुर पांवटा साहिब कॉफवोन एल.एस. सिरप का बैच नम्बर ओएल 032309, बॉफिन बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड पांवटा साहिब एवटस-टीजी सिरप का बैच नम्बर बीएल 36, हनुकैम लैबारेटरीज परवाणू की कैल्शियम विटामिन डी 3 का बैच नम्बर केएसडब्ल्यूएसी 014, नैक्सकैम बायोटैक प्राइवेट लिमिटेड एचपीएसआईडीसी बद्दी की एकपिक-पी का बैच नम्बर एनकेटी 230962 ए, प्रोटैक टैलीलिंक्स कालाअम्ब हाईप्रोवैन 500 इंजैक्शन बैच नम्बर एल 3352301 ए, बिटा ड्रग लिमिटेड नंदपुर बद्दी की एल-एस्प्रागिनेज 10,000 का बैच नम्बर बीएएसएल2205वाईए, रोनम हैल्थकेयर एमिकाटास 500 एमजी का बैच नम्बर आरवी3044, एनवेट हैल्थकेयर पांवटा साहिब की ट्रांनेक्सिका का बैच नम्बर एसएआई- 14764, सन फार्मास्यूटिकल भटोलीकलां बद्दी की जोल-एफ का बैच नम्बर एसएक्सई1800ए, रचिल फार्मा संसारपुर टैरस की कैल्शियम कार्बोनेट विटामिन डी 3 एंड एल लाइसिन सस्पैंशन का बैच नम्बर आरएल 22070, मैग्नेटेक एंटर प्राइचिज सैफोडोक्सिम प्रोक्सिटिल एंड पोटासियम क्लवूनेट एमबीटी -22012, बायोलॉजिक आईएनसी कालाअम्ब की ओफ्लॉक्सिन एंड ओरिंडाजोल का बैच नम्बर 122257, सिसटॉल रेमीडिज प्राइवेट लिमिटेड कालाअम्ब की ट्रिकोडाक्स ए सिरप का बैच नम्बर एसआरएलके 230054, स्पेन फोर्मूलेशन प्राइवेट लिमिटेड मेहतपुर ऊना की ईक्सपोटस-डी सिरप का बैच नम्बर एलएसएफ- बी0075 व लिवोसिट्राजिन हाईड्रोक्लाराइड एंड मोंटेलुकास्ट सोडियम टीएसएफ-बी 1689, ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल किशनपुरा नालागढ़ बद्दी की टेलमा एम का बैच नम्बर 05230355, रोजऐट मेडिकेयर बड़ोग सोलन रॉयकॉफ-डीएक्स सिरप का बैच नम्बर जीएल 2301001, एएनजी लाइफ साइंस मलकुमाजरा बद्दी की डाइकलोफेनैक सोडियम इंजैक्शन का बैच नम्बर 1213109 का सैंपल फेल हुआ है।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

HP News: 22 से शुरू होगा राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला! होंगी पांच सांस्कृतिक संध्याए

Himachal Weather: आज से करवट लेगा मौसम! 4 दिनों तक बारिश-बर्फबारी के साथ ओलावृष्टि……