Paonta Cong
in ,

HP News: 22 से शुरू होगा राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला! होंगी पांच सांस्कृतिक संध्याए

HP News: 22 से शुरू होगा राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला! होंगी पांच सांस्कृतिक संध्याए

JPERC
JPERC

HP News: 22 से शुरू होगा राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला! होंगी पांच सांस्कृतिक संध्याए

Admission notice

HP News: मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम गिरीश समरा ने राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला-2024 की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मेले के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों से अपने दायित्वों को अच्छे से निभाने का आह्वान किया।

HP News: 22 से शुरू होगा राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला! होंगी पांच सांस्कृतिक संध्याए

उन्होंने कहा कि नलवाड़ मेला हम सबका अपना मेला है तथा सभी अपनी जिम्मेदारी समझें और आयोजन से जुड़े दायित्वों को अच्छे से निभाएं। एसडीएम ने मेले के सफल आयोजन को लेकर अधिकारियों को समय से सभी आवश्यक प्रबंध पूरा करने के निर्देश दिए तथा जरूरी मार्गदर्शन भी किया। उन्होंने मेला से सम्बंधित सारी व्यवस्था की जानकारी भी ली।

मण्डलायुक्त करेंगी मेले का शुभारम्भ
मेले के सफल आयोजन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए गिरीश समरा ने बताया कि यह राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी पूरे उल्लास के साथ आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि नलवाड़ मेले की प्रथम जलेब 22 मार्च को व अंतिम जलेब 28 मार्च को निकाली जाएगी। इस वर्ष मण्डलायुक्त राखिल काहलों 22 मार्च को जलेब की अगुवाई कर राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला का शुभारम्भ करेंगी।

आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करें विभाग
एसडीएम ने मेले के दौरान समुचित साफ-सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिये नगर परिषद जबकि पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के लिये जल शक्ति विभाग को भी उचित दिशा निर्देश दिये।

इसके अलावा मेले के दौरान निर्बाध्य विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित बनाने तथा स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से मेले के सफल आयोजन के लिये अपना पूरा सहयोग प्रदान करने का भी आह्वान किया।

यातायात और पार्किंग व्यवस्था की बनाएं योजना
उपायुक्त ने पुलिस तथा एचआरटीसी के अधिकारियों को मेले के दौरान सुचारू यातायात व्यवस्था तथा पार्किंग सुविधा के समुचित प्रबंध करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि इसे लेकर जल्द से जल्द स्पष्ट योजना तैयार करें।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

पांच सांस्कृतिक संध्याओं का होगा आयोजन
एसडीएम ने बताया कि नलवाड़ मेले की सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन पिछले वर्ष की भांति इस बार भी जवाहर पार्क में ही होगा। इस वर्ष 5 सांस्कृतिक संध्याएं 22 से लेकर 26 मार्च तक होंगी।

विभिन्न प्रदर्शनियों के माध्यम से जनमानस को किया जाएगा जागरूक
एसडीएम गिरीश समरा ने बताया कि जवाहर पार्क मेला ग्राउंड में स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, निर्वाचन विभाग कृषि विभाग, पशुपालन व अन्य विभागों की प्रदर्शनियां लगाई जाएगी। प्रदर्शनियों के माध्यम से आम जनता को जागरूक किया जाएगा।

पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित की जाएगी पशु प्रतियोगिताएं
एसडीएम ने कहा कि नलवाड़ मेले के दौरान पशुपालकों के लिए पशुपालन विभाग के द्वारा 26 मार्च को डॉग शो और 27 मार्च को पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को सुव्यवस्थित तरीके से सफल आयोजन के निर्देश दिए।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

 

Written by News Ghat

HP News: पुलिस ने शराब माफिया की तोड़ी कमर! जंगल से बरामद किए लाहन से भरे ड्रम

Himachal News Alert: हिमाचल में बनी कैंसर, BP समेत 23 दवाओं के सैंपल फेल