Asha Hospital
in

HPU शिमला में UP से पढ़ने आए छात्र के साथ हॉस्टल में मारपीट

HPU शिमला में UP से पढ़ने आए छात्र के साथ हॉस्टल में मारपीट

HPU शिमला में UP से पढ़ने आए छात्र के साथ हॉस्टल में मारपीट

 

Shri Ram

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला के हॉस्टल में रहकर अपनी पढ़ाई करने आए यूपी के छात्र की हॉस्टल के कुछ छात्रों ने जमकर पिटाई की है।

जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने पीड़ित छात्र को उसी के कमरे में खुश कर जमकर दूना है साथ ही साथ टेबल पर रखे उसके लैपटॉप और स्टडी टेबल को भी तोड डाला है।

Doon valley school

हादसे में पीड़ित छात्र की पहचान आयूष श्रीवास्तव, निवासी बनारस, उत्तर प्रदेश के रूप में हई है।

बता दें कि,आयूष हिमाचल यूनिवर्सिटी में पढ़ता है एवम एसबीएस ब्वॉजय हॉस्टल के कमरा नंबर 211 में रहता है, यूपी से पढ़ाई के मकसद से शिमला आया है।

JPERC 2025

पुलिस को दी शिकायत में आयूष श्रीवास्तव ने कहा है कि गुरुवार देर रात वह अपने दोस्तों अभिषेक और विकास के साथ कमरे में था, तभी हॉस्टल के अन्य छात्र आशीष, मोहित और राजीवन उसके कमरे में दाखिल हुए और मारपीट करने लगे।

पीड़ित आयुष का कहना है कि तीनों आरोपियों ने मारने के अलावा उसके कमरे में रखा उसका लैपटॉप, स्टडी टेबल और चश्मा भी तोड़ दिया है जिससे उसको पढ़ाई करने में मुश्किल का सामना करना पड़ेगा।

वहीं, जानकारी देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 451, 323, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, तथा आरोपी छात्रों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही पेश में लाई जाएगी। मामला बालूगंज थाना में दर्ज किया गया है।

Written by Newsghat Desk

Tips for good impression : किसी को भी बातों से इंप्रेस करने से पहले जान ले क्या है आपकी Body Language, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे यह गलतियां

Tips for good impression : किसी को भी बातों से इंप्रेस करने से पहले जान ले क्या है आपकी Body Language, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे यह गलतियां

जंगली हाथियों ने खेतों में घुस कर तोड़ डाले ट्यूवेल पाइप, ग्रामीणों में रोष

जंगली हाथियों ने खेतों में घुस कर तोड़ डाले ट्यूवेल पाइप, ग्रामीणों में रोष